बस के नीचे से आ रही थीं बचाओ बचाओ की आवाजें
शैंशर में बस हादसे के बाद शांत वादियों में चीखें गूंज उठीं। लोग मदद को घरों और खेतों से पहुंच भी गए लेकिन पहले तो जिला प्रशासन को करीब एक घंटे बाद सूचना दी गई। कुल्लू से राहत टीम आने में दो घंटे लग गए। निजी ऑपरेटर की जेसीबी भी दो घंटे बाद मौके पर पहुंच गई लेकिन छोटी होने के चलते बस के नीचे दबे घायलों को नहीं निकाल सकी।
बस के नीचे से बचाओ, बचाओ की आवाजें आ रही थीं। कुछ न कर पाने से बेबस लोगों की आंखों से आंसू निकल रहे थे। परिजन बिलख-बिलख कर रो रहे थे। ऐसे में प्रशासन ने बड़ी जेसीबी मंगवाई जो एक घंटे बाद आई।
10:30 बजे 108 एंबुलेंस भी पहुंच गई, लेकिन बस उलटी पड़ी होने के कारण यात्रियों को निकालना मुश्किल था। 11:00 बजे कुल्लू और बंजार से स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंचीं। करीब 11 बजे बड़ी जेसीबी मशीन मौके पर आई, जिसकी सहायता से बस को सीधा किया गया और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।