बिलासपुर, 25 अगस्त : बिलासपुर जिले में बरसात के मौसम में कोरोना के साथ-साथ अब स्क्रब टाइफस ने भी पांव पसारने शुरू कर दिए है। हालांकि अभी तक चौंकाने वाले मामले सामने नहीं आए हैं, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार स्क्रब टाइफस का सीजन अभी आरम्भ हुआ है। अगस्त माह में 19 मामले सामने आए है। इस वर्ष अभी तक बिलासपुर जिले में कुल 97 मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो आने वाले दो माह सितंबर व अक्टूबर में स्क्रब टाइफस के अधिक मामले आने की संभावना रहती है। क्योंकि इन दो माह के दौरान लोग अपने खेतों अथवा घासनियों से घास काटने का कार्य करते हैं। यह बीमारी पिस्सुओं के काटने से होती है जो घास में होते है। ऐसे में अगर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2018 में 483, वर्ष 2019 में 381, वर्ष 2020 में 190 मामले सामने आए थें। हर वर्ष कुल मिलाकर 300-400 मामले सामने आते है।
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परविंद्र का कहना है कि स्क्रब टाइफस से निपटने के लिए विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर दी गई है। सभी स्वास्थ्य संस्थानों में दवाइयां दे दी गई है और चिकित्सा अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दे दिए गए है। स्क्रब टाइफस के टैस्ट की सुविधा क्षेत्रीय अस्पताल में उपलब्ध है। इस बीमारी का पता एलिसा टैस्ट से ही पता चलता है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वह खेतों में घास काटते समय पूरे कपड़े पहने।