जन समस्याओं के निदान के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे SDM सुंदरनगर गिरीश सुमरा

एसडीएम गिरीश सुमरा ने बताया कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का प्रयास किया जाएगा। सरकार द्वारा उन्हें सौंपी गई इस जिम्मेदारी पर भी लोगों की सहभागिता से खरा उतरने का प्रयास रहेगा।

अपना पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि शहर में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मिलकर विकास की संभावनाओं को तलाशा जाएगा। विकास के कार्यों पर हमेशा कार्य करने की आवश्यकता रहती है। प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन के ध्येय के साथ आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि एसडीएम कार्यालय के अधीन आने वाले सभी कार्यालयों के कार्यों में भी व्यवस्था परिवर्तन आवश्यकता के अनुसार किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने का भी प्रयास करेंगे। जनता अपनी समस्याओं को उनके साथ सांझा कर सकते हैं। लोगों की समस्याओं के निदान के लिए वह 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे।