निर्मल ग्राम पंचायत नौणी मझगांव की सितम्बर माह की दूसरी बैठक आज 22 सितम्बर को पँचायत सचिवालय मे सम्पन्न हुई। प्रधान मदन हिमाचली की अध्यक्षता मे आयोजित इस बैठक मे जहां पंचायत के विभिन्न वार्डों मे किए जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा हुई वहीं इस पर भी चर्चा हुई की पँचायत मे 8 लाख की वाटर शेड योजना का कार्य प्रगति पर है वहीं 2 लाख से पंचायत के किचन निर्माण कार्य जो की प्रगति की पर है उस पर भी विमर्श किया गया इसके अलावा 10 लाख के लैँड डवलपमेंट के जो कार्य चल रहे हैं उनके बारे मे भी बैठक मे चर्चा की गई इस दौरान बैठक मे सदस्यों से आग्रह किया गया कि बी. पी. एल. परिवार का सही ढँग से चयन करें। वही बैठक के दौरान इस बात पर भी जोर दिया गया कि पंचायत के किसानों को डा यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विवि नौणी के मौसम विज्ञान विभाग से जोडा जाए जिसके तहत किसानों को खेती के लिए मौसम संबधी जानकरीयां व कृषी के लिए साप्ताहिक कार्य सारणी वट्सऐप के जरिए किसानों तक पहुचाई जा सके वहीं आगामी 2 अक्तुबर को होने वाली ग्राम सभा को सफल बनाने पर भी चिँतन किया गया। इसके इलावा नौणी को स्वच्छ रखने पर भी व्यापक विचार विमर्श किया गया। बैठक म उप प्रधान सहित पाँच वार्ड सदस्यों ने भाग लिया।
वहीं पंचायत प्रधान मदन हिमाचली ने बताया कि इस बैठक मे जहां पंचायत के विभिन्न वार्डों मे किए जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा हुई वहीं इस पर भी चर्चा हुई की पँचायत मे 8 लाख की वाटर शेड योजना का कार्य प्रगति पर है वहीं 2 लाख से पंचायत के किचन निर्माण कार्य जो की प्रगति की पर है उस पर भी विमर्श किया गया इसके अलावा 10 लाख के लैँड डवलपमेंट के जो कार्य चल रहे हैं उनके बारे मे भी बैठक मे चर्चा की गई इस दौरान बैठक मे सदस्यों से आग्रह किया गया कि बी. पी. एल. परिवार का सही ढँग से चयन करें।