Second prize in National e-Workshop to student of Nauni University

नौणी विवि की छात्रा को राष्ट्रीय ई कार्यशाला में दूसरा पुरस्कार

12 अप्रैल, 2021
नौणी विवि की छात्रा को राष्ट्रीय ई कार्यशाला में दूसरा पुरस्कार

डॉ वाईएस परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा नताशा कश्यप ने हाल ही में
आयोजित इंडियन फाइटोपथोलॉजिकल सोसायटी के राष्ट्रीय ई सम्मेलन 2021 में पोस्टर प्रस्तुति में
दूसरा पुरस्कार हासिल किया।

नताशा ने विश्वविद्यालय के प्लांट पैथोलॉजी विभाग से एमएससी की पढ़ाई पूरी की है। इस
सम्मेलन के दौरान नताशा ने अपने पोस्टग्रेजुएशन शोध कार्य को प्रस्तुत किया।

वर्तमान में नताशा

पीएयू लुधियाना से पीएचडी कर रही है। नताशा और उनकी शोध गाइड डॉ सुनीता चंदेल द्वारा
चाइना एस्टर सरसों के दक्षिणी ब्लाइट के इको फ्रेंडली रोग प्रबंधन विषय पर लिखे शोध पत्र को
सम्मेलन में प्रस्तुत किया। प्रस्तुति के आधार पर नताशा को ई-सम्मेलन में दूसरे स्थान से
सम्मानित किया गया।

कुलपति डॉ परविंदर कौशल ने छात्रा और रिसर्च गाइड को बधाई दी। पादप रोग विज्ञान विभाग और
विश्वविद्यालय के सभी वैज्ञानिकों ने भी नताशा को इस उपलब्धि पर बधाई दी।