रिकांगपिओ में एसआरएल डायग्नोस्टिक का दूसरा सेंटर खुल गया है। बुधवार को क्षेत्रीय चिकित्सालय के समीप सेंटर का विधिवत शुभारंभ बौद्ध लामाओं के मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। शुभारंभ समारोह में पुलिस अधीक्षक किन्नौर विवेक चहल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि रिकांगपिओ में इस तरह के लैब खुलने से मरीजों को काफी राहत मिल पाएगी। इस दौरान डॉ. सूर्य प्रकाश ने कहा कि प्रदेश का जनजातीय क्षेत्र किन्नौर व लाहौल-स्पीति में यह दूसरा सेंटर है। इससे पहले एसआरएल का पहला सेंटर बोरिस मेडिकल क्लीनिक रिकांगपिओ में खुला था। रिकांगपिओ में स्थापित इस सेंटर में 35 सौ से अधिक टैस्ट उचित मूल्यों पर करवाने शुरू हो गए है।
उन्होंने कहा कि रिकांगपिओ में क्षेत्रीय चिकित्सालय के नजदीक एसआरएल डायग्नोस्टिक सेंटर के खुलने से जिला व स्पीति के दूरदराज क्षेत्रों में रह रहे लोगों को घर द्वार पर ही 35 सौ से अधिक टैस्ट करवाने की सुविधा मिलेगी, जो उचित मूल्य पर करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि रिकांगपिओ के इस लैब में थायराइड जैसे टैस्ट भी सस्ते दर पर कराए जाएंगे, जिससे मरीजों को आर्थिक मदद मिल पाएगी।