Sector magistrate and sector officers meeting organized

सैक्टर मैजिस्ट्रेट एवं सैक्टर अधिकारियों की बैठक आयोजित

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी ने कहा कि स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में सैक्टर मैजिस्ट्रेट एवं सैक्टर अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। कृतिका कुल्हारी गत सांय सोलन जिला के 50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित होने वाल उपचुनाव के सम्बन्ध में सैक्टर मैजिस्ट्रेट एवं सैक्टर अधिकारियों के लिए आयोजित प्रथम बैठक एवं प्रशिक्षण सत्र की अध्यक्षता कर रही थीं।

कृतिका कुल्हारी ने कहा कि निर्वाचन से पूर्व, निर्वाचन दिवस एवं निर्वाचन के उपरान्त सैक्टर मैजिस्ट्रेट एवं सैक्टर अधिकारियों की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण रहती है। भारत के निर्वाचन आयोग ने इस सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने सभी सैक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन से पूर्व उन्हें यह सुनिश्चित बनाना है कि क्षेत्र के सभी मतदाताओं को नए मतदान केन्द्रों की जानकारी हो। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरान्त सैक्टर मैजिस्ट्रेट एवं सैक्टर अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इन अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित बनाना होगा कि निर्वाचन की पूर्व संध्या पर सभी पोलिंग पार्टियां एवं सामग्री निर्धारित मतदान केन्द्रों पर पहुंच जाए। उन्होंने निर्वाचन दिवस के सम्बन्ध में सैक्टर मैजिस्ट्रेट तथा सैक्टर अधिकारियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
उन्होंने कहा कि सभी सैक्टर अधिकारियों को इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम), निर्वाचन प्रबन्धन, निर्वाचन प्रक्रिया, आदर्श चुनाव आचार संहिता सहित निर्वाचन के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी होनी चाहिए। इस सम्बन्ध में इन्हें पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर 50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए नियुक्त सैक्टर मैजिस्ट्रिट, सैक्टर अधिकारी तथा पुलिस कर्मी उपस्थित थे।