विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है। विधानसभा चुनावों में किसी भी प्रकार के संदिग्ध वाहनो की तत्काल चेकिंग, अनाधिकृत नकदी, शराब व हथियारो की निगरानी के लिए जगह-जगह नाके लगाकर पुलिस व बीएसएफ के जवान तैनात कर दिए गए हैं। चुनाव प्रक्रिया को शांति पूर्वक व निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के लिए सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है।
जिसके तहत बाहरी प्रदेशों से आने वाले वाहनों के अलावा स्थानीय वाहनों की भी गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है, ताकि अवैध रूप से चुनावों में इस्तेमाल के लिए ले जाई जा रही नगदी और शराब पर नकेल कसी जा सके। बता दें कि इसी का नतीजा है कि जिला कांगड़ा में पुलिस को बड़ी सफलताएं हाथ लग रही है और अभी दो दिन पूर्व ही कांगड़ा जिले के सीमांत क्षेत्र डमटाल में चुनावों के मद्देनजर लगाए गए नाके पर पुलिस की एक टीम ने एक गाड़ी से 2 करोड़ रुपये कैश बरामद किया है।
एएसआई यादेश कुमार ने कहा कि पुलिस और सीआरएफ के जवान नाके लगाकर किसी भी प्रकार की इनलीगल एक्टिविटी को रोकने के लिए जुटे हुए हैं, ताकि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सकें। उन्होंने कहा कि पुलिस और बीएसएफ द्वारा औचक नाके लगाकर सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।