Skip to content

हिमाचल पुलिस भर्ती का रिजल्ट ऐसे देखें, पढ़ें पूरी खबर

हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती का लिखित परीक्षा परिणाम मंगलवार देर शाम को घोषित कर दिया गया। जिला पुलिस अधीक्षकों की ओर से चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। यह परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में 27 मार्च को ली गई थी। 1334 पदों के लिए 75803 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी। परीक्षा के लिए प्रदेश में 81 केंद्र बनाए गए थे।

कांस्टेबलों के कुल 1334 पदों में से पुरुष कांस्टेबलों के 932 पदों के लिए 60454 और महिला कांस्टेबलों के लिए 311 पदों के लिए 14653 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। वहीं, ऊना जिले में पुलिस कांस्टेबल भर्ती का लिखित परिणाम घोषित कर दिया गया है। हालांकि अभी तक मेरिट नहीं बनी है। अब मेरिट में आने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेज जांचे जाएंगे। एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि परिणाम घोषित कर दिया है। भर्ती प्रक्रिया नियमानुसार जारी है।

ऐसे देखें अपना रिज़ल्ट

1- एचपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट Citizenportal.hppolice.gov.in पर जाएं
2- होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
3- एचपी पुलिस रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करें
4- अपने रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, लिंग, श्रेणी, उप-श्रेणी, उप-श्रेणी, और पोस्ट किए गए और परीक्षा के अंकों की प्रश्नों के आधार पर दिए गए अपने अंकों की जाँच करें।

Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.