साल 1985 का बिल देखिए: शाही पनीर, दाल मक्खनी, रायता, 9 रोटी 26.30 रुपये में! पापा के बिल पर आ जाएगा आपका दिल

Old Days Hotel Bill: अगर आपसे कहा जाए कि एक 5 स्टार रेस्टोरेंट में सिर्फ 26 रुपये में बढ़िया खाना मिल सकता है, जिसमें शाही पनीर, दाल मखनी और रायता जैसी चीजें हों। तो इस बात पर आज की तारीख में यकीन नहीं होगा। लेकिन आज से 37 साल पहले खाने की कीमत यही थी।

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक 37 साल पुराना बिल काफी वायरल हो रहा है। बिल एक रेस्टोरेंट में खाने का है। लोग उसी आइटम के साथ आज के वक्त के बिल की तुलना कर रहे हैं। दोनों बिल को देखिए। एक है 1985 का तो दूसरा है 2022 का। फिर कीमत पर नजर डालिए, महंगाई का अंदाजा लग जाएगा। 1985 में 8 रुपये की रही शाही पनीर आज 329 रुपये की है यानी 40 गुना से भी ज्यादा। 5 की दाल मखनी आज 399 की है यानी 35 साल में कीमत 80 गुना बढ़ गई। तब 5 रुपये में मिले रायता के लिए आज 139 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। तब 26 रुपये की आने वाली थाली के लिए आज 1200 से ज्यादा खर्च करने पड़ रहे।
खाने की कीमतों में हुआ बड़ा इजाफा
आपने अपने माता-पिता और अन्य बड़े लोगों से सुना होगा कि पहले खाने-पीने की चीजें काफी सस्ती होती थीं। हमारे घर में अक्सर चर्चा होती कि पहले केवल 5 रुपये में झोला भरकर सब्जी आ जाती है। इन बातों पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि आज अगर बाजार सब्जी खरीदने जाओ तो 500 रुपये कब गायब हो जाते हैं पता ही नहीं लगता।

1985 bill

1985 में सिर्फ 26 रुपये में मिला रेस्टोरेंट में खाना
ये बिल साल 1985 के एक रेस्टोरेंट का है। बिल में शाही पनीर, दाल मखनी, रायता और रोटी ऑर्डर की गई हैं। इन चीजों की रेट लिस्ट देखकर आप हैरान रह जाएंगे। उस समय शाही पनीर केवल 8 रुपये में आ जाता था। वहीं, दाल मखनी और रायता सिर्फ 5 रुपये में मिल जाता था। इसके अलावा रोटी की कीमत तो एक रुपये से भी कम थी। एक रोटी की कीमत 70 पैसे थी। कुल मिलाकर ये पूरा बिल 26 रुपये 30 पैसे का है। इसमें 2 रुपये सर्विस चार्ज भी जुड़ा है। ये एक अच्छे रेस्टोरेंट का बिल है। अब आप सोच कर देखिए कि आम रेस्टोरेंट में खाने की कीमत कितनी कम रही होगी।

bill

अब 48 गुनी बढ़ी कीमतें
अगर 1985 के बिल को आज के बिल से जोड़ कर देखा जाए तो यकीन करना मुश्किल है। इसके लिए हमने खाने की इन्ही चीजों को फिर से ऑर्डर किया। आज की तारीख में हमें ये ही चीजें 1260 रुपये 13 पैसे की मिलीं। हमें शाही पनीर 329 रुपये, दाल मखनी 399 रुपये, रायता 139 रुपये और एक रोटी 24 रुपये की मिली। इसके अलावा टैक्स भी काफी देना पड़ा। अगर इन दोनों बिलों को देखा जाए तो 1985 से अब तक इन खाने की चीजों में करीब 48 गुना का इजाफा हुआ है।