कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार को अब अपनी हार का डर सता रहा है और वह अब आए दिन सरकारी खर्चे पर बड़ी बड़ी रैलियां करवा रहे हैं। लेकिन इन रैलियों से अब कुछ नहीं होने वाला है और महंगाई, बेरोजगारी का जवाब जनता अब उन्हें विधानसभा चुनावों में देने वाली है। कुल्लू में सीपीआईएम की रैली को संबोधित करते हुए राज्य सह सचिव होतम सोंखला ने कहा कि आज अगर किसी बात का जवाब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांगा जाता है तो वह कहते हैं कि यह पूर्व की कांग्रेस सरकार ने किया है। सीपीआईएम इस बात को मानती है कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने भी कई गलतियां की है। लेकिन भाजपा सरकार को उन गलतियों को सुधारना चाहिए था और आम जनता के हित में राहत के नीति अपनानी चाहिए थी। उसके बावजूद भाजपा सरकार 5 सालों में सिर्फ पूर्व कांग्रेस सरकार को ही कोसती रह गई। सीपीआईएम के राज्य सह सचिव होतम सोंखला ने बताया कि अगर जिला कुल्लू की बात करें तो यहां पर आज भी भूतनाथ पुल वाहनों की आवाजाही के लिए शुरू नहीं हो पाया है।
इसके अलावा बिजली महादेव की सड़क भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित नहीं हो पाई। दोहरा नाला के पुल की बात करें तो वह भी कछुआ चाल से चल रहा है। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में सीपीआईएम केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का लगातार विरोध करती रहेगी। वही सीटू के जिला अध्यक्ष सर चंद का कहना है कि आज केंद्र की भाजपा सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों को फायदा देने की दिशा में काम कर रही है और गरीबों का पैसा बड़े उद्योगपतियों का कर्जा माफ करने में लगाया जा रहा है। सीपीआईएम हमेशा मजदूरों के हितों की बात करती आई है और ढालपुर में किया गया यह प्रदर्शन भी ऐसी बात का सूचक है कि मजदूर व गरीब लोगों की आवाज को हर मंच पर सीपीआईएम के द्वारा उठाया जाएगा।