दुकानदार की फोटो का नाम लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
गुटखा खाना स्वास्थ्य के लिए हानीकारक (eating tobacco effects) है मगर लोग इस बात को गंभीरता से नहीं लेते. आपको सड़कों पर, बस या ट्रेनों में, ऑफिस में, आसानी से लोग गुटखा खाते नजर आ जाएंगे. तंबाकू खाकर वो अपना स्वास्थ्य तो बिगाड़ते ही हैं, साथ में उसके थूककर पर्यावरण को भी गंदा करते हैं. तंबाकू (tobacco side effects) बेचने वाले छोटे दुकानदारों को भी इस बात से बिल्कुल भी लेनादेना नहीं होता है कि उनके ग्राहकों की सेहत बिगड़ रही है, क्योंकि उनके लिए तो तंबाकू या यूं कहें कि कैंसर बेचना उनका रोजगार है. लेकिन हर दुकानदार एक जैसा नहीं होता है. इन दिनों एक गुटखे की दुकान (tobacco shop viral photo) की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसका नाम इतनी सच्चाई और ईमानदारी से रखा गया है कि हर कोई दुकानदार (honest tobacco shop) की तारीफ कर रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर हाल ही में Dr. Mayilvelnathan Vivekananthan नाम के एक यूजर ने बड़ी ही मजेदार फोटो शेयर की है. इस फोटो में एक गुटके की दुकान नजर आ रही है. इस फोटो के साथ शख्स ने लिखा- ये सबसे सच्ची दुकान है. चलिए आपको बताते हैं कि इस दुकान में ऐसी क्या खासियत है.
बेहद सटीक है दुकान का नाम
ये सड़क कि किनारे लगी तंबाकू की छोटी सी स्टॉल जैसी दुकान है जिसपर अलग-अलग पान-मासले टंगे दिख रहे हैं. दुकान का नाम है ‘कैंसर हब’, यानी वो जगह जहां कैंसर मिलता है. अब ये तो हकीकत है कि गुटखे से कैंसर होता है, ऐसे में अगर दुकानदार खुद ही इस बात को मानकर दुकान का नाम ये रख दे तो तारीफ होना बनता है.
फोटो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस फोटो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये कड़वा सच है कि तंबाकू की दुकान वो जगह है जहां लोग जानकर भी कैंसर खरीदते हैं. वहीं एक ने कहा कि दुकानदार काफी सच्चा लग रहा है. एक ने कहा कि लोगों के लिए इस आदत को छोड़ना काफी मुश्किल होता है. वहीं एक ने कहा कि ये फोटो लोगों की आंखें खोल देगी.