पोस्टर पर फोटो देख डरा किशोर, थाने जाकर पुलिस के सामने खोले चौंकाने वाले राज, बताए कई और नाम…बस बुलडोजर न चलाना

बवाल में शामिल उपद्रवियों के पोस्टर पुलिस ने सोमवार को जारी किए थे। कर्नलगंज निवासी एक किशोर ने अपनी फोटो देखी और वह दहशत में आ गया। सोमवार देर रात उसने कर्नलगंज थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। बताया कि वह पुलिस की दबिश को लेकर सहम गया था। डर ये भी था कि कहीं उसके घर पर बुलडोजर न चल जाए। इसलिए खुद ही पुलिस के पास पहुंच गया। पुलिस ने 40 संदिग्ध उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए थे, जिसमें 13वें नंबर पर कर्नलगंज के एक किशोर की भी फोटो थी। पोस्टर चस्पा होते ही किशोर व उसके परिजनों तक जानकारी पहुंच गई। पुलिस ने भी पहचान कर उसकी तलाश में दबिश शुरू की थी। इसी बीच सोमवार को आधी रात को परिवार के साथ 16 वर्षीय किशोर कर्नलगंज थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को उसको जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया।
kanpur violence

किशोर ने कइयों के बताए नाम
पुलिस ने किशोर व उसके परिजनों से काफी देर तक पूछताछ की। इस दौरान किशोर ने बवाल में शामिल होने की बात कबूली। बवाल में शामिल आठ-दस लोगों के भी नाम पुलिस को बताए। पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी है। 
वहीं पूछताछ में उसने कहा कि पोस्टर छपने से वह व उसका परिवार दहशत में आ गया था। ऐसा न हो कि बुलडोजर चल जाए, इसलिए वह खुद ही थाने चला आया। 
Kanpur Violence

उपद्रव में किशोर के शामिल होने पर एनसीपीसीआर हुई शख्त
नई सड़क पर हुए बवाल में किशोरों के शामिल होने पर हरकत में आई  राष्ट्रील बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने पुलिस कमिश्नर को जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिया है। 
इसके साथ ही उपद्रव में किशोरों को शामिल करने वालों के खिलाफ बाल संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कमिश्नरी पुलिस को पत्र मिलने के तीन दिनों के भीतर सीडब्ल्यूसी के समक्ष किशोर के बयान की एक प्रति और अन्य प्रासंगिक रिकार्ड के साथ कार्रवाई की रिपोर्ट देने का अनुरोध किया है।