सोलन में नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष पवन गुप्ता ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया | उन्होंने सोलन में कुछ व्यापारियों के कारण सोलन की बिगड़ती छवि को लेकर खेद जताया और कहा कि कुछ व्यापारी मिल कर सोलन की शान्ति को भंग कर रहे है | उन्होंने कहा कि सोलन में बिगड़ता माहौल कांग्रेस नेताओं की देन है | कांग्रेस के इशारे पर ही कांग्रेस की बी टीम ने इस घटना को अंजाम दिया है और वह प्रशासन और सरकार दोनों को बदनाम करना चाहते है | उन्होंने कहा कि सोलन में जिला प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई की जा रही थी लेकिन कुछ नेताओं ने कांग्रेस की कठपुतली बन कर अपनी राजनीति चमकानी चाही लेकिन अब सोलन की जनता को उनकी वास्तविकता पता चल चुकी है | अब जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है |
पवन गुप्ता ने कहा कि सोलन के स्वंय भू नेता जिन्होंने पहले भी कांग्रेस का साथ दिया और वह अब साबित करना चाहते थे कि वह कांग्रेस के साथ नहीं है लेकिन उनकी बातों से यह साबित हो गया है कि आज भी वह न केवल कांग्रेस के साथ है बल्कि उनके साथ मिल कर वह प्रदेश सरकार और प्रशासन दोनों की छवि को गंदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं | उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता खुले आम उनका सहयोग करते देखे गए है | उन्होंने कहा कि सोलन में जिला प्रशासन क़ानून व्यस्था बनाने में सराहनीय कार्य कर रहा है और स्वयं भू नेता खुद जिला प्रशासन को कह कर रेहड़ी फड़ी चालकों पर कार्रवाई करवा रहे थे और नेता बनने के लिए कार्रवाई करने पर उसका विरोध भी खुद ही कर रहे थे | जिस बात का खुलास जिला प्रशासन भी कर चुका है | इस लिए अब स्वयं भू नेता की पोल खुल चुकी है और कोई भी व्यापारी उनके झांसे में आने वाला नहीं है | बाइट पवन गुप्ता