नूरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन आम जनता के साथ नुक्कड़ सभा कर रहे हैं । सभा को संबोधित करते हुए अक्सर अजय महाजन ने भविष्य की योजनाओं को आम जनता से सांझा कर रहे हैं । दिन में करीब हजारों लोग अजय महाजन मिलने उनके पास पहुंच रहे हैं । इस दौरान आम जनता के बीच अजय महाजन द्वारा अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की सेल्फी चर्चा का विषय बनी रही। लोग अजय से सेल्फी के विषय मे चर्चा करते दिखे, साथ ही अजय महाजन से सेल्फी को लेकर कई लोग पूछताछ के लिए आए। अजय महाजन पुरानी पेंशन वहाली को लेकर एक सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। लोगों के प्रश्नों का अजय महाजन ने विस्तार से उत्तर दिया। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने एलान किया है कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा। कांग्रेस का यह सभी कर्मचारियों से वायदा है क्योंकि कांग्रेस की कथनी और करनी एक है ना कि भाजपा सरकार की तरह कथनी और करनी में फर्क है क्योंकि भाजपा सरकार जब से देश और प्रदेश में आई है तब से उन्होंने आम जनता को कहा कुछ ओर है किया कुछ ओर है जनता आज भी इनकी कहीं बातो का इन्तजार कर रही है मगर हद तक कहीं बातें झूमले ही साबित हुई और जनता को इनके शासनकाल में सिर्फ महंगाई ,वे रोजगारी, दिन-प्रतिदिन रुपये की डालर के मुकाबले गिरती स्थिति ही मिली है देश प्रदेश का हर वर्ग आज इस सरकार से परेशान हैं । उन्होंने कहा कि नूरपूर के भाजपा प्रत्याशी क्यों नहीं कंडवाल से सिवनी तक फोरलेन प्रभावितों को कोई मदद का आश्वासन दे क्यों नहीं पुरानी पेंशन बहाल करवाने के बारे में कुछ कह रहे हैं नूरपुर की जनता भाजपा प्रत्याशी के बारे में सब कुछ जानती है पहले खुद की बढ़ाई खुद ही कर रहे थे अब भाजपा का टिकट मिल गया है तो भाजपा की कर रहे हैं नूरपुर में आज जो स्थिति भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बनाई जा रही ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं होती थी हमारे पोस्टर , झंडे , फाड़े हमारे साथ जुड़े लोगों का नुक्सान किया
2022-10-25