अक्षय कुमार के करियर को ‘सेल्फी’ ने एक और बड़ा झटका दिया है। बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म की शुरुआत बेहद खराब है। हालात ऐसे हैं कि यह अक्षय के करियर की सबसे बड़ी डिजास्टर बन सकती है। सिनेमाघरों में सुबह और दोपहर के शोज में दर्शक नदारद दिखे हैं।
राज मेहता के डायरेक्शन में बनी ‘Selfiee’ को दर्शकों के साथ ही समीक्षकों से भी बहुत बेकार रिव्यूज मिले हैं। एक सुपरस्टार की उसके सुपरफैन से लड़ाई की यह कहानी दर्शकों को पहले दिन रिझा नहीं पाई है और जैसे लक्षण है, यह आगे वीकेंड में भी कोई कमाल करती हुई नहीं दिख रही है। जो भी दर्शक सिनेमाघर पहुंचे हैं, उसकी एकमात्र वजह Akshay Kumar की फैन फॉलोइंग है। लेकिन थिएटर से निकलते हुए उनके फैंस भी निराश ही दिखे।
अक्षय कुमार की लगातार 5वीं फ्लॉप फिल्म है ‘सेल्फी’!
साल 2021 में ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज के बाद से ही अक्षय एक अदद हिट के लिए तरस रहे हैं। उनकी ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षा बंधन’ और ‘राम सेतु’ बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरी तरह पिटी है और अब इस फेहरिस्त में ‘सेल्फी’ का नाम भी जुड़ता हुआ दिख रहा है।
ओपनिंग डे पर 5 करोड़ भी नहीं कमा पाएगी ‘सेल्फी’!
Selfiee Box Office Collection Day 1: फिल्म में अक्षय और इमरान के अलावा नुसरत भरूचा और डायना पेंटी भी हैं। करीब 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म देश में 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। अक्षय कुमार की पिछली थिएटर रिलीज ‘राम सेतु’ ने ओपनिंग डे पर 14.81 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। जबकि उससे पहले ‘रक्षा बंधन’ ने 8.02 करोड़ रुपये कमाए थे। लेकिन जिस तरह से ‘सेल्फी’ के शोज खाली जा रहे हैं, यह फिल्म ओपनिंग डे पर 4-5 करोड़ रुपये कमाते हुए दिख रही है। सबसे दुखद बात यह है कि 1994 में स्टार बनने के बाद से अब तक अक्षय की किसी भी फिल्म की ओपनिंग डे पर थिएटर में ऐसी हालत नहीं रही है। बल्कि उनकी 2009 में रिलीज ‘तस्वीर 8×10’ को भी ओपनिंग डे पर अच्छी संख्या में देखने के लिए दर्शक पहुंचे थे।
सिर्फ स्टारडम नहीं, अब कहानी और एक्टिंग भी चाहिए दमदार
‘पठान’ की सुपर सक्सेस के बाद इतना तो साफ है कि स्टारडम के साथ-साथ फिल्मों को कॉन्टेंट के स्तर पर भी मजबूत रहना होगा। इसका ताजा उदाहरण कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ है। ‘भूल भुलैया’ की सक्सेस और कार्तिक की अच्छी फैल फॉलोइंग के बावजूद बीते शुक्रवार को रिलीज हुई यह फिल्म भी पिट गई।
बेहतर होता OTT पर रिलीज होती अक्षय की ‘सेल्फी’
सिनेमाघरों में ओपनिंग डे पर ‘सेल्फी’ का जो हाल है, उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि राज मेहता को इस फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज करना चाहिए था। वैसे भी अक्षय की ‘कठपुतली’ और ‘लक्ष्मी’ जैसी फिल्मों ने OTT पर रिलीज होकर लाज बचाई है। ‘सेल्फी’ की नाकामी राज मेहता के लिए भी झटका है। खासकर तब जब, ‘गुड न्यूज’ और ‘जुग जुग जियो’ जैसी फिल्में देने के बाद दर्शकों की उनसी अपेक्षाएं बढ़ रही हैं।