करसोग में अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ मतदाताओं को किया सम्मानित
अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर उप-मण्डल निर्वाचन कार्यालय करसोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाताओं के लिये सम्मान समरोह का आयोजन किया गया। नायब तहसीलदार करसोग कृष्णचन्द शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ मतदाताओं से संवाद किया गया तथा भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का वरिष्ठ मतदाताओं के सम्मान में संदेश पढ़कर सुनाया गया। यह संदेश वरिष्ठ मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र के रूप में भेंट करते हुए सम्मानित भी किया गया। निर्वाचन कानूनगो बलवंत चौहान ने देश की निर्वाचन प्रक्रिया में निरंतर योगदान के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनसे भविष्य में भी निरंतर मतदान करते रहने की विनम्र अपील की। उन्होने वरिष्ठ नागरिकों (80$ आयु वर्ग) और दिव्यांग मतदाताओं (40 प्रतिशत और अधिक निःशक्तता) की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चत करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के दिन व्हीलचेटार, रैप, स्वयंसेवकों, ’आने-जाने’ की निःशुल्क परिवहन सुविधाओं, कतार-रहित मतदान अथवा फार्म 12ख भरकर अपने घर में बैठे-बैठे मतदान जैसी विभिन्न सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया और उनसे आग्रह किया गया कि वे इन आवश्यक सुविधाओं का लाभ उठाकर अपना मत डालें और युवा मतदाताओं को अपने संवैधानिक कर्त्तव्यों को पूरा करने के लिए प्रेरित करते रहें। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ मतदाताओं ने लोकतांत्रिक प्रकिया में मतदान से सम्बन्धित अपने अनुभव साझा किये। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उप-मण्डलाधिकारी (ना.) करसोग सुरेन्द्र ठाकुर ने इस विषय में जानकारी दी कि आज अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाताओं का निर्वाचन प्रक्रिया में निरंतर योगदान के लिये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इसके अतिरिक्त शतक पूरा कर चुके मदताताओं को भी उनके घर जाकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्होने जानकारी दी कि करसोग विधान सभा क्षेत्र में 1300 से अधिक ऐसे मतदाता पंजीकृत हैं जिनकी आयु 80 वर्ष से ज्यादा है और 6 ऐसे मतदाता हैं जो अपनी आयु का शतक पूरा कर चुके हैं।