सोलन के आंजी में फैली सनसनी पुलिस जांच में जुट

हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर में शुक्रवार देर रात एक नेपाली मूल के 45 वर्षीय व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है जिसको लेकर पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम आज क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में करवाया जा रहा है। एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शहर के आंजी में बीती देर रात एक नेपाली मूल के व्यक्ति ने अपने घर के समीप खेतो में पेड़ पर फंदा लगाकर की खुदकुशी की है।जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति की पहचान राम सिंह उम्र करीब 45 वर्ष के के रूप में हुई है जोकि अपने परिवार के साथ सोलन के आंजी मे बलविंदर सिंह के खेतो में काम करता था वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए शव को सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से और परिवारजनों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर व्यक्ति द्वारा यह कदम क्यों उठाया गया है फिलहाल पुलिस ने थाना सदर सोलन में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।वही स्थानीय व्यक्ति संजय ठाकुर ने बताया की देर रात करीब साढ़े 11 बजे नेपाली मूल के व्यक्ति राम सिंह ने फंदा लगाकर ख़ुदकुशी की है,जिसपर इसकी सूचना इन्होने पुलिस को दी है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति शहर के आंजी में खेतों में ठेके पर काम करता था और अपने परिवार के साथ यहां पर रह रहा था।