Order regarding extension of corona curfew period

ग्राम पंचायत गोलजमाला के लिए होने वाले निर्वाचन के लिए संवदेनशील मतदान केन्द्र

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने 07 अप्रैल, 2021 को नालागढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत गोलजमाला में प्रधान पद के लिए होने वाले मतदान के दृष्टिगत विभिन्न मतदान केन्द्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। 
इस सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) केसी चमन द्वारा पुलिस अधीक्षक बद्दी को उचित आदेश जारी किए गए हैं। 

इन आदेशों के अनुसार नालागढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत गोलजमाला में प्रधान पद के लिए होने वाले मतदान के लिए वार्ड नम्बर-1 गोलजमाला, वार्ड नम्बर-2 कल्याणपुर तथा वार्ड नम्बर-3 नंगल निहला के लिए निर्धारित मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला गोलजमाला को संवेदनशील घोषित किया गया है।  

इसी ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर-4 पलासडा घाडुआ तथा वार्ड नम्बर-5 पलासड़ा दितु के लिए निर्धारित मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला पलासडा घाडुआ को संवेदनशील घोषित किया गया है। वार्ड नम्बर-6 पलासडा निहला, वार्ड नम्बर-7 नंगल उपरला-1, वार्ड नम्बर-8 नंगल उपरला-2 तथा वार्ड नम्बर-9 नंगल निहला-2 के लिए निर्धारित मतदान केन्द्र राजकीय उच्च पाठशाला नंगल उपरला को संवेदनशील घोषित किया गया है।