दशमेश रोटी बैंक की सेवा मुहिम जारी, 45 जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन

नाहन, 11 अक्तूबर: दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में नाहन में सोमवार को दशमेश रोटी बैंक द्वारा 45 परिवारों को मुफ्त राशन वितरित किया गया। दशमेश रोटी बैंक के संस्थापक सरबजीत सिंह, सचिव सतिंदर कौर ने बताया कि लगातार दशमेश रोटी बैंक के तहत लोगों की हर संभव मदद की जा रही है।

उन्होंने कहा कि त्योहारों के सीजन के बीच लोगों तक यह मदद पहुंचाई जा रही है। सोसायटी द्वारा राशन के साथ-साथ मिठाइयां, मोमबत्तियां, दीये भी वितरित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि यह सेवा पिछले करीब 5 सालों से निरंतर जारी है।

लगातार दशमेश रोटी बैंक जरूरतमंद लोगों तक पहुंचकर मदद पहुंचाने का कार्य कर रही है। दशमेश रोटी बैंक के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचे लाइफ केयर फाउंडेशन के निदेशक अवतार सिंह ने बताया कि दशमेश रोटी बैंक द्वारा किए गए कार्य की सराहना की।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दशमेश रोटी बैंक के साथ मिलकर लाइफ केयर फाउंडेशन लोगों तक कम दरों पर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएगी। इस अवसर पर सोसायटी के उपाध्यक्ष दलबीर सिंह, अरविंद्र सिंह, जसवीर सिंह, रणधीर सिंह, गुनीत कौर, सतिंद्र कौर, हरप्रीत कौर, दलीप सिंह, अवतार सिंह, बक्शीश सिंह, मनदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।