अक्तूबर महीने में सेवा क्षेत्र हुआ मजबूत, मांग बढ़ने और नई नौकरियों का मिला सहारा

Service Sector: मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विसेज पीएमआई बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स सितंबर के छह महीने के निचले स्तर 54.3 से बढ़कर अक्टूबर में 55.1 के लेवल पर आ गई है, जो सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में तेजी और वृद्धि को दर्शाता है।

service sector
service sector

भारत के सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में अक्टूबर महीने के दौरान मजबूत बढ़त दिखी है। बाजार में यह बढ़ोतरी मांग और नियुक्तियों में बढ़ोतरी के कारण  देखी गई। एक मासिक सर्वेक्षण में गुरुवार को यह जानकारी दी गई।

मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विसेज पीएमआई बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स सितंबर के छह महीने के निचले स्तर 54.3 से बढ़कर अक्टूबर में 55.1 के लेवल पर आ गई है, जो सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में तेजी और वृद्धि को दर्शाता है।

बता दें कि लगातार पंद्रहवें महीने में यह आंकड़ा न्यूट्रल 50 के लेवल से ऊपर था। परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) की भाषा में 50 से ऊपर के स्कोर का मतलब विस्तार होता है जबकि 50 से नीचे का स्कोर संकुचन को दर्शाता है।