नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला (घंडल) में कोविड-19 के सात नए मामले सामने आए है। यूनिवर्सिटी की गुरुवार से शुरू हुईं परीक्षाएं अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी हैं।
हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला (घंडल) में कोविड-19 के सात नए मामले सामने आए है। यूनिवर्सिटी की गुरुवार से शुरू हुईं परीक्षाएं अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों को दो दिना छात्रावास खाली करने के लिए कहा है। उधर, यूनिवर्सिटी परिसर में वीरवार को पहुंची स्वास्थ्य विभाग की ने कोविड टेस्ट किए। इसमें सात विद्यार्थियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। विभाग की टीम देर शाम तक टेस्ट किए। क्षेत्र में निजी मकानों में रह रहे छात्रों के मकान मालिकों को विवि को मकानों की चाबियां सौंपने के लिए कहा गया है। गुरुवार को यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं शुरू हुई थीं।सुबह और दोपहर बाद दोनों सत्रों की परीक्षाएं हुईं। इसके बाद यूनिवर्सिटी के कुलसचिव की ओर से जारी आदेशों के अनुसार बीए, बीबीए एलएलबी (एफवाईआईसी) के दूसरे, चौथ, छठे, आठवें और दसवें सेमेस्टर और एलएलएम के दूसरे सेमेस्टर की टर्म एंड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। परीक्षा संबंधित आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। कुलसचिव ने स्पष्ट किया है कि इन कोर्स की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही करवाई जाएंगी। इसका शेड्यूल अलग से जारी किया जाएगा। कहा कि जिन छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्हें छोड़कर छात्रावासों में रह रहे छात्रों से दो दिन में हॉस्टल खाली करने को कहा है। निजी मकानों में बनाए छात्रावास खाली होने पर मकान मालिकों को विवि में चाबियां जमा करवाने को कहा गया है।