टीम इंडिया में टी-20 के अभी तक के इतिहास में सात कप्तानों में सिर्फ विराट कोहली ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपना पहला मैच हारा है। वहीं सहवाग, धोनी, रहाणे, रोहित, शिखर और रैना बतौर कप्तान पहले मैच में जीत ही हासिल की है।
टी-20 मैचों में कप्तानी के तौर पर सबसे पहले वीरेंद्र सहवाग ने टीम की कमान 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संभाली थी। 2006 से लेकर अभी तक कुल सात कप्तान टीम इंडिया की कमान बतौर कप्तान के तौर पर संभाल चुके हैं। इसमें एम एस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना और शिखर धवन हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड – फोटो : अमर उजाला