निर्मल ग्राम पंचायत नौणी मे विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में खंड विकास अधिकारी सोलन रमेशचंद्र शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। वहीँ जिला परिषद सदस्य मनोज वर्मा ने बतौर प्रमुख अतिथि तथा बी डी सी सदस्य अनीता कश्यप विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए । इस अवसर पर 7 वार्डों के 9 गांवों के 40 नागरिकों ने भाग लिया। बैठक के दौरान वाटरशेड योजना के तहत पात्र पंचायत वासियों को सिलाई बुनाई की मशीनें सौंपी गई। ताकि वह अपने पैरों पर खड़े हो सके और अपनी आजीवका खुद कमा सकें। जिला परिषद सदस्य मनोज वर्मा ने भी पँचायत के कार्यों की सराहना की और उन्हें भविष्य में यथासंभव सहायता प्रदान करने की बात भी कही।
इस अवसर पर रमेश चंद शर्मा ने हिमाचल प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि आज वाटरशेड योजना के तहत 50 लाभार्थियों को सिलाई की मशीने .डेरी किट्स और बुनाई की मशीनें भी उपलब्ध करवाई गई। ताकि बीपीएल परिवार के लोग स्वावलंबी बन सकें | उन्होंने कहा कि नौणी पंचायत में करीबन 30 लाख रूपये के कार्य वाटरशेड योजना के तहत किए जा रहे हैं। और करीबन 3 लाख रूपये की मशीनें आज ज़रूरत मंद लाभार्थिओं को दी जा रही हैं।
2021-07-16