SGPC Election: सिखों की ‘मिनी संसद’ एसजीपीसी का चुनाव कैसे होता है, 102 साल पुरानी कहानी

सिख गुरुद्वारा का नियम कहता है कि एसजीपीसी के सदस्यों का चुनाव हर पांच साल में होना चाहिए। लेकिन ऐसा हो नहीं पाता। अक्सर चुनाव समय पर नहीं हो पाते। चुनाव को कोर्ट में चुनौती दे दी जाती है। आखिरी बार सदस्यों का चुनाव वर्ष 2011 में हुआ था। एसजीपीसी में कुल सदस्यों की संख्या 191 है।

SGPC office
अमृतसर स्थित एसजीपीसी का कार्यालय। फाइल फोटो

चंडीगढ़: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की स्थापना वर्ष 1920 में 16 नवंबर को गुरुद्वारा सुधार आंदोलन के साथ हुई थी। सिखों की मिनी संसद के नाम से पहचान रखने वाली एसजीपीसी का नौ नवंबर को अध्यक्ष और कार्यकारिणी का चुनाव होगा। लेकिन इस बार का चुनाव दिलचस्प हो गया है। शिरोमणि अकाली दल की वरिष्ठ नेता और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीन कौर को पार्टी से निलंबित कर दिया है। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। बीबी जागीर कौर पर आरोप है कि वह पार्टी की मंजूरी बिना चुनाव लड़ने के लिए प्रचार कर रही हैं। बताया जा रहा कि शिरोमणि अकाली दल मौजूदा प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी पर ही दांव खेलेगी। ऐसे में लड़ाई इस बार कांटे की हो सकती है। लेकिन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव होता कैसे है और सदस्य, मतदाताओं की संख्या कितनी है? आइए जानते हैं।

अध्यक्ष और कार्यकारिणी का चुनाव हर साल
हर साल 11 सदस्यीय कार्यकारी समिति के अलावा अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जूनियर उपाध्यक्ष, महासचिव और कार्यकारिणी कमेटी के कुल 11 सदस्यों का चुनाव हाथ उठाकर या मतपत्र के माध्यम से जनरल हाउस के लिए नामित किया जाता है। अभी दो तिहाई सदस्यों पर शिरोमणि अकाली दल का कब्जा है।
पांच साल बाद सदस्यों का चुनाव
सिख गुरुद्वारा का नियम कहता है कि एसजीपीसी के सदस्यों का चुनाव हर पांच साल में होना चाहिए। लेकिन ऐसा हो नहीं पाता। अक्सर चुनाव समय पर नहीं हो पाते। आखिरी बार सदस्यों का चुनाव वर्ष 2011 में हुआ था। एसजीपीसी में कुल सदस्यों की संख्या 191 है। इसमें 170 सदस्य चुने हुए, 15 मनोनीत, 5 तख्तों के प्रमुख और 1 हेड ग्रंथी श्री दरबार साहिब के होते हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 56,40,943 है। 2011 में हुए चुनाव के अनुसार सबसे ज्यादा वोटर पंजाब (52.69 लाख) से हैं। इसके अलावा हरियाणा के 3.37 लाख, 23,011 हिमाचल प्रदेश और 11,932 वोटर चंडीगढ़ से हैं।