Shadab khan umpire video: फाइनल में DRS फेल हुआ तो सह नहीं पाए शादाब खान, जबरन उठाई अंपायर की अंगुली

Shadab khan umpire video: एशिया का क्रिकेट किंग बना श्रीलंका। पाकिस्तान को आसानी से 23 रन से हराकर छठी बार जीता खिताब। पांच लगातार टी-20 मैचों में श्रीलंका ने पाकिस्तान को शिकस्त दी और छठी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया।

SHADAB KHAN UMPIRE

नई दिल्ली: टूर्नामेंट की शुरुआत बेहद निराशाजनक करने के बाद श्रीलंका ने एशियाई क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम कर दी है। खिताबी मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान की चुनौती ध्वस्त करते हुए 23 रन से जीत हासिल की। श्रीलंका एशिया का क्रिकेट किंग बन गया है। फाइनल में पहुंचे श्रीलंका ने भी ‘डार्क हॉर्स’ टीम के तौर पर टूर्नामेंट में कई भ्रम और मिथ तोड़ दिए। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की फील्डिंग बेहद लचर दिखी। इस दौरान कई कैच तो छूटे ही साथ ही साथ हंसी-मजाक के पल भी आए।

दरअसल, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने तीसरी बार एशिया कप ट्रॉफी जीतने के मकदस से श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। रऊफ ने अपने पहले दो ओवरों में लगभग अपना तीसरा विकेट ले लिया था। गेंद भानुका राजपक्षा के पैड पर लगी। जोरदार अपील हुई अंपायर ने नकार दिया। बाबर आजम एंड कंपनी ने रिव्यू लिया। इस दौरान शादाब खान कैमरे की नजर से नहीं बच पाए। दरअसल, वह मजाक में अंपायर का हाथ पकड़कर उन्हें अंगुली उठाने के लिए मजबूर कर रहे थे। हंसी-मजाक के ये पल, जिसने भी देखे खूब एन्जॉय किया।

171 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही और चौथे ही ओवर में उसने कप्तान बाबर का विकेट गंवा दिया। प्रमोद मदुशन ने अगली ही गेंद पर नए बल्लेबाज फखर जमान को बोल्ड मारकर पाकिस्तानी खेमे में खलबली मचा दी। बैकफुट पर आई पाकिस्तानी टीम ने यहां से विकेट बचाकर खेला। मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने 59 गेंद पर 71 रन की पार्टनरशिप की। पाकिस्तान के विकेट तो नहीं गिरे लेकिन रन गति धीमी होने के कारण टारगेट उनसे दूर हो गया।

अंतिम 15 ओवरों में पाकिस्तान को जीत के लिए 70 रन की दरकार थी और उसके पास सात विकेट शेष थे। लेकिन स्लॉग ओवर शुरू होते ही विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। 16वें ओवर में करुणारत्ने ने नवाज को चलता किया। इसी ओवर में रिजवान ने सिक्स के साथ 47 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। रिजवान थे तो पाकिस्तान की उम्मीद बनी हुई थी, लेकिन अगले ओवर में लेग स्पिनर हसारंगा ने रिजवान सहित कुल तीन विकेट निकालकर पाकिस्तान का काम तमाम कर दिया।