‘पठान’ पर मचे बवाल के बीच शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बायकॉट ट्रेंड पर बात करते नजर आ रहे हैं। शाहरुख कह रहे हैं कि वह इतने हल्के नहीं हैं कि बॉयकॉट ट्रेंड की हवा से हिल जाएं। न तो उन्हें इन चीजों से फर्क पड़ता है और न ही उनकी फैमिली को।
पिछले काफी समय से बॉलीवुड फिल्मों को लेकर बॉयकॉट की हवा चल रही है। किसी फिल्म का पोस्टर या ट्रेलर रिलीज होता नहीं है कि लोग उनमें खामियां निकालकर निशाने पर ले लेते हैं। अब शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ निशाने पर है। इस फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका द्वारा पहनी गई भगवा रंग की बिकीनी और बोल्ड सीन्स पर बवाल मचा है। बवाल इतना ज्यादा है कि न इंदौर में न सिर्फ शाहरुख और दीपिका के पुतले जलाए गए, बल्कि हिंदू और मुस्लिम संगठन तक फिल्म के विरोध में खड़े हो गए। मध्य प्रदेश के उलेमा बोर्ड से लेकर वीर शिवाजी ग्रुप और हिंदू सेना ने साफ-साफ चेतावनी दी है कि वो ‘पठान’ को प्रदेश में तो क्या देशभर में रिलीज नहीं होने देंगे। इसी बीच शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि वह इतने हल्के नहीं हैं कि बॉयकॉट ट्रेंड की हवा से हिल जाएं।
‘इतना हल्का नहीं कि बॉयकॉट ट्रेंड की हवा से हिल जाऊं’
जवाब में शाहरुख ने कहा, ‘बड़बोला नहीं बोलना यार। लेकिन हवा से थोड़ी ना हिलने वाला हूं। हवा से झाड़ियां हिलती हैं। वो लोग जिन्होंने बॉयकॉट किया, वो काफी खुश होंगे और वो भी हमारी वजह से खुश हैं। लेकिन इस देश भारत में जितना प्यार मुझे किया जाता है। मैं ये डंके की चोट पर बोल सकता हूं कि बहुत कम लोगों को किया गया है। और वो प्यार एक या दो बात से कम नहीं होता। और वो फर्क लोग समझते हैं। मुझे नहीं लगता है कि इसने मुझे या मेरी फैमिली को प्रभावित किया है।’
‘दुनिया कुछ भी कर ले, पॉजिटिव लोग जिंदा हैं’
वहीं शाहरुख ने हाल ही कोलकाता इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘पठान’ को लेकर मचे बवाल पर कहा था कि दुनिया कुछ भी कर ले, लेकिन जब तक पॉजिटिव लोग जिंदा हैं, कोई कुछ नहीं कर सकता। शाहरुख ने कहा था, ‘ये बात बताने में मुझे बिल्कुल भी आपत्ति नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले…मैं और आपलोग और जितने भी पॉजिटिव लोग हैं सबके सब…जिंदा हैं।’
हिंदू सेना ने सेंसर बोर्ड को लिखी चिट्ठी, फिल्म पर बैन की मांग
वहीं अब हिंदू सेना ने सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को चिट्ठी लिखी है और मांग की है कि ‘पठान’ की रिलीज पर बैन लगाया जाए। अब इस विवाद में हिंदू सेना की एंट्री हो चुकी है। हिंदू सेना ने प्रसून जोशी को चिट्ठी लिखने के बाद कहा कि दीपिका ने ‘पठान’ में भगवा रंग की बिकीनी पहनकर साधु-संत ही नहीं बल्कि राष्ट्र के रंगों का भी अपमान किया है। उन्होंने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि शाहरुख खान लगातार सनातन धर्म का अपमान करते रहे हैं और यह बहुत ही दुखद है। उन्होंने सवाल उठाया है कि आखिर फिल्म में भगवा रंग के इस्तेमाल की जरूरत क्या थी?
25 जनवरी को रिलीज होगी ‘पठान’
यही नहीं ‘बेशर्म रंग’ गाने में दीपिका पादुकोण के डांस करने के तरीके और हाव-भाव पर भी बवाल मचा हुआ है। आरोप है कि फिल्म के मेकर्स ने जान-बूझकर ऐसी साजिश रची कि भगवा रंग को बदनाम किया जा सके। हिंदू सेना ने सेंसर बोर्ड पर भी सवाल उठाए हैं। ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 में रिलीज होगी। फिल्म में जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा, डिंपल कपाड़िया, गौतम रोड़े और शाजी चौधरी भी हैं। इसमें सलमान खान और ऋतिक रोशन का कैमियो भी होगा।