शाहरुख खान ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लिश फुटबॉलर वेन रूनी को ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का ‘राज’ बना दिया। शाहरुख ने वेन रूनी के साथ न सिर्फ अपना सिग्नेचर पोज किया, बल्कि उन्हें सिखाया भी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस क्रेजी हो गए हैं।
फीफा वर्ल्ड कप 2022 कई मायनों में अहम और हमेशा के लिए यादगार बन गया। एक तरफ अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया तो वहीं दीपिका पादुकोण ने यह ट्रॉफी लॉन्च करके पहली इंडियन होने का गौरव हासिल किया। कतर में हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में शाहरुख खान भी मौजूद थे। यहां उन्होंने अपने चार्म से हर किसी का दिल जीत लिया। इंग्लिश फुटबॉलर वेन रूनी भी शाहरुख के चार्म से बच न सके। शाहरुख खान यहां जब अपनी फिल्म ‘पठान’ प्रमोट कर रहे थे तो उन्होंने वेन रूनी के साथ अपना आइकॉनिक पोज भी किया।
Shah Rukh Khan और Wayne Rooney जब स्टेज पर थे तो वेन रूनी ने शाहरुख से रिक्वेस्ट की कि वह उनका ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ वाला सिग्नेचर पोज करके दिखाएं। वेन रूनी शाहरुख का पोज करने की कोशिश भी करते दिखे। तब शाहरुख ने उन्हें बताया कि पोज कैसे करना है। बाद में शाहरुख खान और वेन रूनी दोनों ने मिलकर अपनी बाजू फैलाई और किंग खान का सिग्नेचर पोज किया।.
शाहरुख ने वेन रूनी को बनाया ‘दिलवाले दुल्हनिया…’ का ‘राज’
शाहरुख और वेन रूनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उन्हें देख क्रेजी हुए जा रहे हैं। FIFA World Cup के दौरान शाहरुख के अलावा ‘पठान’ की को-स्टार दीपिका पादुकोण भी मौजूद थीं। दीपिका ने इकर कैसिलास के साथ फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लॉन्च की थी। दीपिका को इस ट्रॉफी को लॉन्च करने के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि जिस लग्जरी ब्रांड लुई विटॉन ने ट्रॉफी का केस बनाया है, दीपिका उसकी ब्रांड एंबेसेडर हैं।
फ्रांस को मात देकर जीता अर्जेंटीना
फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पेनल्टी शूट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से मात दे दी। यह लियोनेल मेसी का आखिरी वर्ल्ड कप था। इस मैच को लेकर फुटबॉल प्रेमियों के बीच अलग ही क्रेज दिखा। वहीं बात करें शाहरुख और दीपिका की ‘पठान’ की, तो इसे लेकर देश में बायकॉट की लहर चल रही है। जब से फिल्म का ‘बेशर्म रंग’ गाना रिलीज हुआ है, तब से हिंदू और मुस्लिम संगठन इसकी रिलीज पर रोक की मांग कर रहे हैं।