शहीद रोशन लाल जी के ,शहीदी दिवस पर , उनके पैतृक गांव पपलोल में, भारतीय जनता युवा मोर्चा ने , कार्यक्रम आयोजित किया। युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ,रोहित भारद्वाज की अध्यक्षता में ,आयोजित इस कार्यक्रम में , शहीद रौशन लाल को ,श्रद्धांजलि दी गई। वहीं इस मौके पर, सैनिकों को सम्मानित भी किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में, खादी बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष, पुरुषोत्तम गुलेरिया उपस्थित रहे। इस आयोजन में, शहीद परिवार सहित ,10 सेवानिवृत्त सैनिकों को, भी सम्मानित किया गया, साथ ही, पपलोल गांव में शहीद रोशन लाल जी के निवास को जाने वाली ,सड़क का शिलान्यास भी किया गया. इस कार्यक्रम में ,भारतीय जनता पार्टी ,सोलन मंडल के अध्यक्ष मदन ठाकुर , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र परिहार , शीला कुमारी , तरसेम भारती , विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
खादी बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष ,पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि, युवक मंडल द्वारा प्रत्येक वर्ष,शहीदी दिवस धूमधाम से मनाया जाता है। जो एक हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि, जल्द ही इस गाँव में ,पार्क बनाया जाएगा और कम्युनिटी सेंटर भी ,बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि, शहीद रौशन लाल जी के गाँव में ,विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ,सड़क को पक्का किया जा रहा है। वहीँ गांव के लोग जो भी मांग करेंगे ,उन्हें पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा।