Shaheen Afridi: तूफानी पेसर शाहीन शाह अफरीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ अहम मुकाबले में अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया। लेफ्ट आर्म पेसर ने चार ओवर में 22 रन देते हुए 4 अहम विकेट चटकाए और विरोधियों को 127 रन पर रोक दिया।
8 में से 4 विकेट अफरीदी के नाम
अफरीदी ने अच्छी फॉर्म में चल रहे लिट्टन दास को आउट कर पहला और सबसे बड़ा झटका किया। शान मसूद के हाथ उन्हें 10 रन के निजी स्कोर पर तीसरे ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखाया। शांटो और सौम्य सरकार (20 रन, 17 गेंद, एक चौका, एक छक्का) ने दूसरे विकेट के लिए 47 गेंद में 72 रन की साझेदारी निभाकर बांग्लादेश के लिए अच्छी नींव रखी। इस समय ऐसा लग रहा था कि टीम 150 रन से ज्यादा का स्कोर बना लेगी, लेकिन तभी स्पिनर्स ने मैच कंट्रोल किया। अफरीदी ने अपने आखिरी दो ओवर में छह गेंद में मोसादेक हुसैन, नुरूल हसन और तास्किन अहमद के विकेट झटके।
सेमीफाइनल से पहले रंग में लौटे
साउथ अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो के पिछले मैच में शाहीन शाह ने अपनी टीम के लिए तीन ओवर में 3 विकेट लेकर बड़ा रिकॉर्ड कायम किया था। वह 50 टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले दुनिया के सबसे युवा गेंदबाज बने थे। ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत में पैदा हुए अफरीदी ने 22 साल और 211 दिन में यह कमाल किया था। नीदरलैंड्स के खिलाफ उन्होंने 1 विकेट चटकाए थे, लेकिन जिम्बाब्वे से मिली 1 रन की सनसनीखेज हार में वह विकेटलेस थे। भारत के खिलाफ हार में भी 4 ओवर में 0/34 बेहद महंगा स्पैल डाला था।