सीहोर जिले की शाहगंज नगर परिषद प्रदेश की पहली समरस नगर परिषद बन गई है। इस परिषद के सभी 15 वार्डों के पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
सीएम शिवराज और सांसद रमाकांत भार्गव ने सभी निर्विरोध निर्वाचित पार्षदों को बधाई दी और कहा कि समरस नगर परिषद बनने से शाहगंज नगर नागरिकों की अपेक्षाओं के अनुरूप आदर्श नगर बनेगा। शाहगंज नगर परिषद के निर्वाचित पार्षदों में वार्ड-01 से अजय, वार्ड-02 से उषा, वार्ड-03 से हसीब खां, वार्ड-04 से कन्छेदी, वार्ड-05 से लीला, वार्ड-06 से नेहा गौर, वार्ड-07 से पूजा केवट, वार्ड-08 से प्रीती, वार्ड-09 से मीना, वार्ड-10 से प्रभा गौर, वार्ड-11 से सुनिल कुमार, वार्ड-12 से सोनम, वार्ड-13 से त्रिलोक चन्द, वार्ड-14 से चंद्रप्रकाश तथा वार्ड-15 से रतनलाल निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
सीएम शिवराज ने कहा है कि शाहगंज की जनता सचमुच में अद्भुत है। ऐसा सामंजस्य, समन्वय और समरसता आमतौर पर दुर्लभ होती है, लेकिन यह चमत्कार शाहगंज की जनता ने कर दिखाया है। समरस नगर पंचायत शाहगंज में विकास के काम और जनता का कल्याण भी आदर्श तरीके से किया जाएगा। समन्वय एवं समरसता का जो आदर्श शाहगंज ने उपस्थित किया है, हम उसी ढंग से विकास और जनकल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व बुधनी की 33 ग्राम पंचायतें समरस पंचायतें बनीं। बुधनी जनपद की 9 ग्राम पंचायतें जिनके सरपंच निर्विरोध चुने गए, उनमें ग्राम पंचायत मंडावन, ग्राम पंचायत चिकली, ग्राम पंचायत जैत, ग्राम पंचायत वनेटा, ग्राम पंचायत खेरी सिलगेंना, ग्राम पंचायत कुसुमखेड़ा, ग्राम पंचायत पीलीकरार, ग्राम पंचायत ऊंचाखेड़ा तथा ग्राम पंचायत तालपुरा शामिल है। इसी प्रकार नसरुल्लागंज जनपद की 17 ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए हैं। इन ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत पिपलानी, इटावाकला, चौरसाखेडी, बडनगर, रिछाडिया कदीम, गिल्लौर, छापरी, हाथीघाट, खात्याखेडी, आंबाजदीद, तिलाडिया, सीलकंठ, ससली, कोसमी, मोगराखेड़ा लावापानी तथा बोरखेड़ी शामिल हैं।
इछावर जनपद में ग्राम पंचायत मोयापानी, सारस तथा गाजीखेड़ी एवं जमोनिया हटेसिंह एवं आष्टा जनपद में आवलीखेड़ा एवं अतरालिया तथा सीहोर जनपद में आमला ग्राम पंचायत के सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं। इसी प्रकार बुधनी जनपद के 6 वार्डों के जनपद सदस्य निर्विरोध चुने गए। इसमें खाण्डाबड, जहानपुर, बनेटा, सरदारनगर, बोरना, बकतरा वार्ड शामिल है। नसरुल्लागंज जनपद के वार्ड क्रमांक 5 इटारसी से भी निर्विरोध जनपद सदस्य निर्वाचित हुए।