फैंस के दिलों पर छा गई शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की फ़र्ज़ी, कैमियो में दिखे The Family Man के चेल्लम सर

इज़्ज़त हम मिडल क्लास लोगों के औकात से बाहर है. हम Afford ही नहीं कर सकते हैं इज़्ज़त’

शाहिद कपूर हाथ में ग्लास लेकर आज के समाज की सबसे बड़ी सच्चाई को बिना किसी शिकन के बयां कर देते हैं. राज और डीके की फ़र्ज़ी के साथ शाहिद कपूर ने OTT डेब्यू किया. और क्या ताबड़तोड़ डेब्यू किया है. पहले ही सीज़न में फ़र्ज़ी और खासतौर पर शाहिद कपूर लोगों के दिलों पर छा गए.

आर्टिस्ट बना चोर

Trailer/FarziTrailer/Farzi

शाहिद कपूर ने फ़र्ज़ी में एक आर्टिस्ट, सनी का रोल किया है.  फ़िरोज़ (भुवन अरोड़ा) के अलावा सनी का कोई सच्चा दोस्त नहीं है. सनी को उसके पिता एक ट्रेन में छोड़कर चले जाते हैं. वो इस उम्मीद में स्टेशन्स पर पेंटिंग और स्केच बनाता रहता है कि किसी दिन उसके पिता उसे देख लेंगे. पिता तो नहीं मिलते लेकिन सनी को नाना (अमोल पालेकर) मिल जाते हैं.

देश की आज़ादी के लिए लड़ चुके नाना, क्रांति लाने की उम्मीद से ‘क्रांति’ मैगज़ीन निकालते हैं. कर्ज़ लेकर भी वो किसी तरह क्रांति को बचाना चाहते हैं लेकिन कर्ज़ मे डूबते चले जाते हैं. नाना की प्रेस को बचाने के लिए सनी नकली नोटों का धंधा शुरू करता है.

विजय सेतुपति हैं कॉप

farzi-vijay-63e62eb2587d3File

विजय सेतुपति ने इस सीरीज़ में कॉप माइकल वेदनायागम का रोल किया है. हालांकि कुछ लोगों को लगा कि सेतुपति इस रोल में ज़्यादा कमाल नहीं कर पाए.

फ़र्ज़ी की कहानी सीता मेनन, सुमन कुमार, राज ऐंड डीके ने लिखी है. निर्देशन भी राज ऐंड डीके का ही है. बता दें कि राज ऐंड डीके दै फ़ैमिली मैन जैसी सीरीज़ बना चुके हैं.

सीरीज़ में द फ़ैमिली मैन के ‘चेल्लम सर’ का भी कैमियो है.

एक सीन में माइकल श्रीकांत (द फैमिली मैन वाले) को फोन करता है. इसके बाद दर्शकों ने ये अटकलें लगाना शुरू कर दिया कि शायद दोनों सीरीज़ का क्रॉसओवर भी हो सकता है.

farzi-chellam-sir-63e9d9f8e57e4Twitter

लोगों की प्रतिक्रिया

शाहिद कपूर ने फ़र्ज़ी में काम करके, लोगों के दिलों में जगह बना ली. फ़ैन्स ने ट्विटर पर तारीफ़ों के लंबे पुल बांधे. यूज़र्स ने कहा कि उन्होंने सीरीज़ बिन्ज वॉच की है और उन्हें सीज़न 2 का बेसब्री से इंतज़ार है.