छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी अदाकारी की छाप छोड़ने वाले मशहूर अभिनेता शाहनवाज प्रधान अब हमारे बीच नहीं रहे. शुक्रवार, 17 फरवरी की रात दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल का दौरा पड़ने के बाद 56 वर्षीय शाहनवाज को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
मिर्जापुर में बने थे गुड्डू भईया के ससुर
शाहनवाज प्रधान को अधिकतर लोग लोकप्रिय वेबसीरीज मिर्जापुर के माध्यम से जानते थे. उन्होंने इस सीरीज में गुड्डू भैया (अली फजल) के ससुर का किरदार निभाया था. वह इस सीरीज में गोलू (श्वेता) और स्वीटी (श्रिया पिलगांवकर) के पिता परशुराम गुप्ता बने थे. इस सीरीज से जुड़े अन्य कलाकार साथी शाहनवाज के निधन पर शोक जता रहे हैं.
साथी कलाकारों ने जताया दुख
राजेश तैलंग ने शाहनवाज के निधन पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि, ‘शाहनवाज भाई आखिरी सलाम!!! क्या गजब के जहीन इंसान और कितने बेहतर अदाकार थे आप. मिर्जापुर के दौरान कितना सुंदर वक्त गुजरा आपके साथ, यकीन नहीं हो रहा है.’
अभिनेता यशपाल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शाहनवाज प्रधान के निधन की सूचना देते हुए लिखा कि, ‘आज मुंबई में प्रोग्राम अटेंड किया. सबकुछ काफी अच्छा चल रहा था. अवॉर्ड लेने के थोड़ी देर बाद शाहनवाज को कुछ अटैक आया. सारा प्रोग्राम रुक गया. सभी लोग उन्हें तुरंत कोकिलाबेन अस्पताल ले गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. वह चले गए. यह है हमारी जिंदगी का कड़वा सच. हमारी आंखों के साथ एक जीवन खत्म हो गया.’
श्रीकृष्णा में नंद की भूमिका से हुए थे लोकप्रिय
उड़ीसा के एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्में शाहनवाज प्रधान सात साल की उम्र में परिवार के साथ रायपुर आ गए थे. 7वीं कक्षा में उन्होंने पहली बार स्टेज पर परफॉर्म किया था, यहीं से उनका झुकाव अभिनय की तरफ बढ़ा. कॉलेज के बाद उन्होंने लोकल ड्रामा ग्रुप ज्वॉइन कर लिया और प्ले करने लगे थे. 80 के दशक में श्री कृष्णा में नंद की भूमिका निभा कर शाहनवाज लोकप्रिय हुए थे. इसके साथ ही उन्होंने लोकप्रिय धारावाहिक अलिफ लैला में भी अभिनय किया था.
हाल ही में उनकी नई फिल्म मिड डे मील रिलीज हुई थी. भले ही शाहनवाज अब हमारे बीच नहीं रहे लेकिन वह जल्द ही मिर्जापुर 3 में नजर आएंगे और इसकी शूटिंग उन्होंने हाल ही में पूरी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहनवाज प्रधान का अंतिम संस्कार शनिवार, 18 फरवरी को होगा.