सलमान खान अपनी दो बड़ी फिल्मों की तैयारी कर रहे हैं। उनकी ‘टाइगर 3’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ में एक बड़ी स्टारकास्ट होगी। ‘टाइगर 3’ में एक धमाकेदार सीक्वेंस में शाहरुख खान दिखाई देंगे। वहीं, ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भाग्यश्री और भूमिका चावला भी होंगी।
‘पठान’ के बाद ‘टाइगर 3’ के लिए शूट करेंगे शाहरुख
इंडस्ट्री के एक टॉप सोर्स ने खुलासा किया, ‘पठान की रिलीज के तुरंत बाद शाहरुख खान टाइगर 3 की शूटिंग करेंगे। इसका मतलब टाइगर फ्रैंचाइजी में शाहरुख भी होंगे। आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स का ग्रैंड फिनाले तैयार करने के लिए शाहरूख, सलमान और ऋतिक की राहें लगातार एक दूसरे से टकराएंगी। जहां एक तरफ सलमान खान पठान में नजर आएंगे, वहीं अब शाहरुख भी टाइगर 3 में दिखेंगे। 25 जनवरी, 2023 को पठान की रिलीज़ के तुरंत बाद इस रोमांचक हिस्से की शूटिंग के लिए शेड्यूल प्लान किया जा रहा है।’
‘टाइगर 3’ में होगी पठान की एंट्री
सोर्स ने आगे कहा, ‘यह एक बड़ा एक्शन सीक्वेंस होगा जहां पठान और टाइगर एक बहुत ही जरूरी सीन के लिए साथ आएंगे। दर्शकों के लिए भी यह एक बहुत बड़ा सिनेमैटिक मोमेंट होगा। स्पाई यूनिवर्स बहुत ही रोमांचक होता जा रहा है क्योंकि सबसे बड़े सुपरस्टार्स को यह एक साथ लेकर आ रहा है, इस तरह के धमाकेदार सीक्वेंसेस प्लॉट को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी हैं। अब, सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि स्पाई यूनिवर्स में ऋतिक रोशन की एंट्री कब होती है!’
सलमान खान की दूसरी बड़ी फिल्म
इसी तरह से सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से अपने फैन्स को खूब एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सुपरस्टार की फिल्म किसी का भाई किसी की जान, ईद 2023 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के इस साल के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद थी लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज को टाल दिया। सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान में दिग्गज कलाकारों की गैंग है, जिसमें जस्सी गिल, शहनाज़ गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम और विजेंदर सिंह शामिल हैं।
सलमान खान के साथ भाग्यश्री और भूमिका चावला
इंडिया टुडे की हालिया रिपोर्ट केअनुसार, सलमान खान किसी का ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए भाग्यश्री और भूमिका चावला के साथ फिर से जुड़ेंगे। सुपरस्टार ने भाग्यश्री के साथ ‘मैंने प्यार किया’ में काम किया, जबकि उन्होंने भूमिका के साथ ‘तेरे नाम’ में काम किया था। फिल्म में दोनों एक्ट्रेसेस की अहम भूमिका है।