शाहरुख खान से एक फैन ने सोशल मीडिया पर ओटीपी बताने की मांग की थी, जिसके बाद अभिनेता ने ऐसा जवाब दिया जिसने सभी को चौंका दिया।

‘पठान’ की रिलीज में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे शाहरुख खान के फैंस के दिलों में ‘पठान’ के बारे में जानने के लिए उत्सुकता बढ़ती जा रही है। ऐसे में शाहरुख खान ने पिछले दिनों अपने प्रशंसकों के दिलों में उठते सवालों का जवाब देने के लिए एक आस्क मी सेशन रखा था। इस सेशन के दौरान अभिनेता के फैंस के साथ-साथ सेलेब्स ने भी किंग खान से कई चटपटे सवाल पूछे, जिन पर शाहरुख का जवाब देख सभी की हंसी छूट गई। एक यूजर ने शाहरुख खान से एक ऐसा मजेदार सवाल किया, जिसका जवाब किंग खान ने बादशाह के स्टाइल में दिया। इतना ही नहीं इसमें अभिनेता का साथ मुंबई पुलिस ने भी दिया। तो चलिए जानते हैं आखिर मुद्दा क्या है…


