पर्यटन नगर मनाली में रुद्रा द अल्टीमेट ग्रुप की ओर से वन्य प्राणी सूचना केंद्र मनाली के सभागार में मिस कुल्लू प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, जिसमें मिस कुल्लू 2022 प्रतियोगिता का खिताब अखाड़ा बाजार की शायना ठाकुर ने अपने नाम कर लिया है।
कुल्लू : पर्यटन नगर मनाली में रुद्रा द अल्टीमेट ग्रुप की ओर से वन्य प्राणी सूचना केंद्र मनाली के सभागार में मिस कुल्लू प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, जिसमें मिस कुल्लू 2022 प्रतियोगिता का खिताब अखाड़ा बाजार की शायना ठाकुर ने अपने नाम कर लिया है। मनाली में आयोजित ग्रैंड फिनाले में विभिन्न दौर से गुजरने के बाद शायना को मिस कुल्लू चुना गया जबकि कुल्लू के बंजार की ममता दूसरे और शीशामाटी की पूनम तीसरे स्थान पर रही। कुल्लू के रुद्रा द अल्टीमेट ग्रुप की ओर से हर वर्ष मिस कुल्लू की प्रतियोगिता करवाई जाती है। इस वर्ष सीजन की छठी प्रतियोगिता करवाई गई। फाइनल मुकाबले में कुल्लू जिले से 8 प्रतिभागी ग्रैंड फिनाले में पहुंचे। मिस कुल्लू का ग्रैंड फिनाले मनाली में करवाया गया, जिसमें कुल्लू के अखाड़ा बाजार की शायना ठाकुर मिस कुल्लू 2022 की विजेता रही। निर्णायक मंडल में इंदिरा शर्मा, रेणुका शर्मा, शिव अरोड़ा रहे जबकि कल्पना शर्मा का कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहीं।