Shakib Al hasan: जोर से चिल्लाया और बैट लेकर दौड़ा… सुधर ही नहीं रहे शाकिब-अल-हसन, फिर अंपायर से भिड़ गए

Shakib Al hasan fight: आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुआ बांग्लादेश प्रीमियर लीग यानी बीपीएल, एक घरेलू टी-20 लीग है, 2012 में छह फ्रेंचाइजी के साथ इसकी शुरुआत हुई थी। इसी टूर्नामेंट में शाकिब-अल-हसन अपना आपा खो बैठे।

shakib al hasan umpire fight

नई दिल्ली: शाकिब-अल-हसन बांग्लादेश क्रिकेट के सबसे बड़े स्टार हैं और शायद यही स्टारडम उनके सिर चढ़ चुका है। दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार शाकिब ने एकबार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें दुनिया का सबसे बदतमीज क्रिकेटर कहा जाता है। इस प्लेयर का अपने गुस्से पर कोई कंट्रोल नहीं है। ताजा मामला बांग्लादेश प्रीमियर लीग यानी BPL में हुआ, जहां वह अंपायर पर बुरी तरह भड़क गए।

बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान हैं शाकिब बीपीएल में फॉर्च्यून बरीशाल की ओर से खेलते हैं। 16वें ओवर में वह 22 गेंद में 39 रन बनाकर खेल रहे थे। चौथी बॉल उनके सिर के काफी ऊपर से निकली। नियमों के मुताबिक यह वाइड बॉल होनी थी, लेकिन अंपायर ने इसे फेयर डिलिवरी करार दिया, ये देखते ही शाकिब स्क्वायर लेग अंपायर पर बुरी तरह चिल्ला उठे। गुस्से में बैट लेकर तेजी से अंपायर की ओर गए।

35 वर्षीय ऑलराउंडर को अंपायर ने समझाने की कोशिश की, लेकिन चेहरा साफ बता रहा था कि बांग्लादेशी स्टार खुश नहीं हैं। वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है, जब शाकिब-अल-हसन ने इस तरह जेंटलमेंस गेम को शर्मसार किया हो, इससे पहले वह 2021 में ढाका प्रीमियर लीग में स्टंप को लात मार चुके हैं। अंपायर्स से बहस करने के बाद स्टंप उखाड़कर जमीन पर पटक चुके हैं। शाकिब ने तब अपने बर्ताव के लिए माफी भी मांगी थी। नीचे तब का वीडियो…

शाकिब का बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से भी पंगा होते रहता है। उन्होंने बीपीएल की मार्केटिंग में विफल रहने के लिए अपने देश के क्रिकेट बोर्ड की तीखी आलोचना की थी। शाकिब ने संवाददाताओं से कहा था कि, ‘अगर उन्हें बीपीएल का सीईओ बना दिया गया, तो सब कुछ ठीक करने में एक या दो महीने लगेंगे। आपने नायक फिल्म देखी है? अगर आप कुछ करना चाहते हैं, तो आप इसे एक दिन में कर सकते हैं।’