शालाघाट-शिमला फोरलेन पैकेज में 27 किमी रोड अलाइनमेंट में होगा बदलाव

प्रदेश सरकार ने एनएचएआई को निर्देश दिए हैं कि इस रोड अलाइनमेंट में बदलाव किया जाए। हालांकि, अभी यह तय नहीं मटौर-शिमला फोरलेन के तहत शालाघाट से शिमला तक 27 किलोमीटर रोड अलाइनमेंट में बदलाव किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने एनएचएआई को निर्देश दिए हैं कि इस रोड अलाइनमेंट में बदलाव किया जाए। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि कहां पर कितना बदलाव होना है। वहीं, नौणी-शालाघाट फोरलेन के पैकेज की टेंडर प्रक्रिया दिल्ली मुख्यालय में चल रही है। शिमला-मटौर फोरलेन के पैकेज चार के लिए भूमि अधिग्रहण की थ्री ए की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। संबंधित एजेंसी इसकी थ्रीडी प्रक्रिया को पूरी करने की तैयारी में जुटी है। 2,900 करोड़ के 31 किलोमीटर लंबे फोरलेन में एनएचएआई 45 मीटर भूमि फोरलेन के लिए अधिग्रहीत कर रही है। इसमें बाउंड्री पिलर लगाने का कार्य चल रहा है। फोरलेन में ब्रह्मपुखर में फ्लाईओवर प्रस्तावित है। पैकेज की भूमि अधिग्रहण की थ्री ए प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। है कि कहां पर कितना बदलाव होना है।