15400 फीट चढ़ाई कर लखनऊ की शालिनी ने किया कमाल, माउंटेनियरिंग कोर्स पूरा करने वाली पहली महिला बनीं

Indiatimes

लखनऊ की रहने वाली शालिनी सिंह ने माउंटेनियरिंग कोर्स पूरा करने वाली भारत की पहली महिला कैडेट (Shalini Became First Female Cadet) बनकर इतिहास रच दिया है. पर्वतारोहण पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद शालिनी को 67 यूपी बटालियन में भर्ती कराया गया. मिशन के लिए गठित 45 एनसीसी कैडेटों की टीम में शालिनी एक मात्र महिला थीं. उन्होंने 26 अप्रैल को अपना महीने भर का कोर्स शुरू किया था.

15,400 फीट की चढ़ाई कर रचा इतिहास

Shalini Singh became IndiaTwitter

NCC कैडेट ने माउंटेनियरिंग कोर्स पूरा करने के लिए मुश्किलों से भारी ड्रिंग घाटी में बर्फ से ढके माउंटेन पर 15400 फीट की चढ़ाई करने में सफल रहे. यह घाटी बेहद दुर्गम माना जाता है. एनसीसी कैडेट के लिए यह कोर्स आसान नहीं था. खास तौर पर शालिनी ने माउंटेनियरिंग कोर्स पूरा कर दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बन गईं.

26 अप्रैल से 6 मई तक चला ट्रेनिंग प्रोग्राम

Shalini Singh became IndiaTwitter

67 यूपी बटालियन एनसीसी लखनऊ के कमांडेट कर्नल पुनीत श्रीवास्तव ने जरूरी सुविधाओं और विशेष ट्रेनिंग देकर उसके प्रयासों को सफल बनाया. 26 अप्रैल से 6 मई तक ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरा हुआ. शालिनी ने बताया महीने भर के कोर्स के लिए -14 डिग्री सेल्सियस तामपान से में मुश्किल परिस्थितियों में यह ट्रेनिंग पूरी हुई. उन्हें उम्मीद है कि उनको देखकर दूसरी लड़कियां भविष्य में इस तरह के कार्य करेंगी.