एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने हाल ही एक इंटरव्यू में अपने कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस के बारे में बताया। शमा ने खुलासा किया कि इंडस्ट्री के कई बड़े प्रोड्यूसर्स ने उनके सामने काम के बदले दोस्ती की डिमांड रखी थी। शमा ने कहा कि काम के बदले सेक्स की मांग सबसे गिरी हुई हरकत है। (Photos: Insta/shamasikander)
शमा सिकंदर ने कास्टिंग काउच पर प्रोड्यूसर्स की खोली पोल
अपने ग्लमैरस अंदाज को लेकर चर्चा में रहने वालीं शमा सिकंदर ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड से की थी। उन्होंने 24 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे थे। Shama Sikander ने फिल्मों के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री में भी काम किया। हालांकि शमा सिकंदर का सफर आसान नहीं रहा। अपने स्ट्रगल के बारे में तो वह कई बार बात कर चुकी हैं। लेकिन हाल ही शमा सिकंदर ने बताया कि उनके समय किस तरह कुछ नामी प्रोड्यूसर्स काम के बदले काम के बदले सेक्स और दोस्ती की डिमांड करते थे। शमा सिकंदर ने बताया कि 20 साल पहले और अब में इंडस्ट्री में कितना बदलाव आया है।
-
2/9
प्रोड्यूसर्स कहते थे-दोस्ती करो फिर काम मिलेगा
शमा सिकंदर ने ‘बॉलीवुड लाइफ’ को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘अब इंडस्ट्री काफी बदल गई है और यह बदलाव अच्छा है। आजकल प्रोड्यूसर्स पहले के मुकाबले ज्यादा प्रोफेशनल हो गए हैं। वो लोगों को सम्मान देते हैं। वो काम के बदले सेक्स नहीं मांगते। लेकिन पहले मुझे ऐसे प्रोड्यूसर्स मिले जो मेरे साथ दोस्ती करना चाहते थे। मैं सोचती थी कि जब हम साथ में काम ही नहीं करते तो फिर दोस्त कैसे हो सकते हैं? मुझे ऐसा लगता है कि सेक्स के बदले काम की मांग बहुत ही गिरी हुई हरकत है।’
-
3/9
प्रोड्यूसर्स की काम के बदले सेक्स की डिमांड
शमा सिकंदर ने बताया कि जो प्रोड्यूसर्स उनसे इस तरह की डिमांड करते थे वो दरअसल इंडस्ट्री के बड़े नाम थे। शमा सिकंदर ने कहा, ‘आप तभी ऐसा कर सकते हैं जब आप बहुत ही इनसिक्योर हों। लेकिन ये लोग तो इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर्स थे और बड़ा नाम थे। यह दर्शाता है कि आपमें इतना भी विश्वास नहीं है कि आप ऑर्गैनिक तरीक से एक महिला का दिल जीत सकें।’
-
4/9
बॉलीवुड ही नहीं हर जगह है कास्टिंग काउच
शमा सिकंदर ने आगे कास्टिंग काउच पर भी बात की। उन्होंने कहा कि कास्टिंग काउच सिर्फ बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह हर जगह होता है। इसलिए कास्टिंग काउच के लिए बॉलीवुड को जिम्मेदार ठहराना गलत है। शमा सिकंदर ने कहा कि सिर्फ बॉलीवुड में कास्टिंग काउच की बात ज्यादा उठती है क्योंकि यही इंडस्ट्री सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहती है।
-
5/9
’डायरेक्टर ने मेरी जांघों पर हाथ रख दिया’
शमा सिकंदर ने कुछ साल पहले एक अन्य इंटरव्यू में अपने कास्टिंग काउच का डरावना एक्सपीरियंस शेयर किया था। शमा सिकंदर ने कहा था, ‘मेरा कास्टिंग काउच के बहुत ही भयानक एक्सपीरियंस से गुजरी थी। मैं काम के सिलसिले में एक डायरेक्टर से मिलने गई। उसने मेरी परमिशन के बिना मेरी जांघों को छुआ। मैं डर गई। मैंने डायरेक्टर से कहा कि सर आपसे मिलने से पहले मैं आपके काम की इज्जत करती थी। लेकिन अब मुझे आपके काम पर भी शर्म आती है।’
-
6/9
सुसाइड के ख्याल और वो शर्मिंदगी
शमा सिकंदर को इसके बाद सुसाइड के ख्याल आने लगे थे। वह खुद पर शर्मिंदगी महसूस करने लगी थीं। हालांकि वक्त के साथ शमा सिकंदर ने खुद को संभाल लिया और लाइफ में आगे बढ़ीं। शमा सिकंदर ने मार्च 2022 में अमेरिकन बिजनसमैन जेम्स मिलिरॉन से शादी कर ली। फिलहाल वह एक्टिंग से दूर हैं।
-
7/9
‘प्रेम अगन’ से किया था डेब्यू
शमा सिकंदर ने फिल्मों में फरदीन खान स्टारर ‘प्रेम अगन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह आमिर खान स्टारर ‘मन’ में भी नजर आईं।
-
8/9
‘ये मेरी लाइफ है’
शमा सिकंदर ने टीवी की दुनिया में शो ‘ये मेरी लाइफ है’ से सुर्खियां बटोरी थीं।
-
9/9
फैशन डिजाइनर भी हैं शमा सिकंदर
शमा सिंकदर एक फैशन डिजाइनर भी हैं। साल 2010 में उन्होंने Saisha नाम का अपना वुमन फैशन लेबल लॉन्च किया था।