खुद विवादों में घिरे अधिकारियों से करवाई जा रही पुलिस पेपर लीक की जांच शर्मनाक : हर्षवर्धन

सोलन में आज उप नेता प्रतिपक्ष और शिलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक हर्षवर्धन चौहान द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन कर प्रदेश भर में पुलिस भर्ती मुद्दे को लेकर चल रहे विवाद को लेकर कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से लेकर अब तक हर भर्ती प्रक्रिया में या तो धांधली हुई है या फिर वो कोर्ट में विचाराधीन है। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि पुलिस भर्ती प्रक्रिया में हुई धांधली से प्रदेश के हज़ारों युवाओ का भविष्य आज खतरे में है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है,उन्होंने कहा कि आज 75000 युवाओ का भविष्य दाव पर लगा है। चौहान ने कहा कि पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में सीएम कार्यालय के भी कुछ अधिकारी शामिल है,और सरकार को चाहिए कि इसकी सीबीआई जांच करवाई जाए, वहीं चौहान ने सिरमौर के एक नेता का नाम लिए बिना उस दलाल करार देते हुए कहा कि वो नेता भी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में शामिल है और भाजपा के ही नेता युवाओ को भविष्य बिगाड़ रहे है।

उन्होंने कहा कि पुलिस हेडक्वार्टर से ये किसी भी पुलिस थाना में पुलिस भर्ती मामले में केस दर्ज न किए जाने के आदेश हुए है। उन्होंने कहा कि सिरमौर के भी एक नेता इस पुलिस भर्ती प्रक्रिया में शामिल है। चौहान ने कहा कि डीजीपी आफिस से ही ये पुलिस भर्ती प्रक्रिया में धांधली शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि ग्राउंड क्लियर होने के बाद से ही ग्राउंड क्लियर करने वाले बच्चों से सम्पर्क होना शुरू हो गया था,ऐसे में सवाल ये उठता है कि उनके नम्बर कहा से उन लोगों के पास गए जो इस पेपर लीक मामले में शामिल है।