Shaniwar Ke Totke:शनिवार को कर लीजिए इनमें से बस एक काम, शनिदेव कर देंगे मालामाल

Shaniwar Ke Upay: शनिवार को शनिदेव की पूजा करने का शास्‍त्रों में विशेष महत्‍व बताया गया है। यह भी मान्‍यता है कि शनिवार को कुछ वस्‍तुओं का दान करने से शनिदेव प्रसन्‍न होते हैं। शनिदेव हनुमानजी को अपना इष्‍ट मानते हैं, उनकी पूजा करने वाले को नुकसान नहीं पहुंचाते। इसलिए शनिवार को बजरंगबली की पूजा करने का भी शास्‍त्रों में खास महत्‍व बताया गया है। आज हम आपको बता रहे हैं कि शन‍िवार को किन कार्यों को करने से शनिदेव प्रसन्‍न होते हैं।

शनिवार कों करें इन वस्‍तुओं का दान

शनिवार को शनि की प्रिय वस्‍तुओं का दान करना सबसे शुभ माना जाता है। इसके साथ शनिवार विशेष पूजा मंत्र और जप करने से शनिदेव प्रसन्‍न होते हैं और आपको कभी पैसों की तंगी नहीं होने देते हैं। शनिवार को काला छाता, काले जूते, काले तिल, काली उड़द और काले वस्‍त्र का दान करना चाहिए।

 

  • शनिवार को प्रदोष काल में करें पाठ

    शनिवार को प्रदोष काल में करें पाठ

    शनिवार को प्रदोष काल में ध्‍यान लगाकर और मन को एकाग्रचित करके 11 बार शनि स्‍त्रोत का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से जहां आपके मन को शांति और सुकून मिलता है, वहीं शनिदेव भी आपकी इस आराधना से प्रसन्‍न होकर आपके जीवन को खुशियों से भर देते हैं। शनिवार को शनि स्‍त्रोत का पाठ करने वाले जातकों को शनिदोष से भी मुक्‍ति मिलती है।

     

  • शनिवार को सरसों के तेल का टोटका

    शनिवार को सरसों के तेल का टोटका

    धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार, शनिदेव को सरसों का तेल विशेष रूप से प्रिय होता है। शनिवार को मंदिर में सरसों का तेल करना सबसे शुभ माना जाता है। लोहे के बर्तन में सरसों तेल भरकर चेहरा देखें और उसे किसी जरूरतमंद को दान कर दें। तेल कम से कम 250 ग्राम होना चाहिए। शनिवार को इस बात का भी ध्‍यान रखें कि सरसों का तेल भूलकर भी खरीदना नहीं चाहिए।

     

  • शनिवार को लोहे के त्रिशूल का दान

    शनिवार को लोहे के त्रिशूल का दान

    शनिवार को लोहे का दान करना भी सबसे शुभ माना जाता है और इसके परिणाम भी बहुत अच्‍छे होते हैं। शनिवार को शनि मंदिर में लोहे का त्रिशूल दान करें। या फिर लोहे का त्रिशूल शिवजी के मंदिर में भी दान कर सकते हैं। भगवान शिव को शनि अपना गुरु मानते हैं, इसलिए शिवजी के मंदिर में किया गया दान आपको शनिदेव की कृपा का पात्र बनाता है।

  • शनिवार को उड़द की दाल का टोटका

    शनिवार को उड़द की दाल का टोटका

    शनिवार को उड़द की दाल से खिचड़ी बनाकर शनि मंदिर में ले जाकर शनिदेव को भोग लगाएं और भिखारियों को खिचड़ी खिला दें। यह उपाय कम से कम 11 शनिवार करें। इस उपाय को करने से आपके घर पर शनिदेव की विशेष कृपा रहती है और आपकी कुंडली से शनिदोष का अशुभ प्रभाव समाप्‍त होता है।

     

  • शनिवार को शनि मंत्र का संकल्‍प लें

    शनिवार को शनि मंत्र का संकल्‍प लें

    शनिवार का दिन शनि की पूजा के लिए सबसे शुभ माना गया है। शनि देव के किसी भी एक मंत्र का संकल्प लेकर 2300 बार जप करें। ओम प्रां प्रीं प्रौं स: शनश्चरायै नम:। इस मंत्र का भी आप संकल्प ले सकते हैं। इस मंत्र का जप करते समय अपने पूजा के स्‍थान पर सरसों के तेल का दीपक शनिदेव का स्‍मरण करें।

     

  • शनिवार को सुंदरकांड का पाठ

    7/7

    शनिवार को सुंदरकांड का पाठ

    हर शनिवार आप सुंदरकांड का पाठ करेंगे और तुलसी की माला बनाकर हनुमानजी को अर्पित करेंगे तो शनि की कैसी भी दशा और स्थिति हो शनि आपको सताएंगे नहीं बल्कि आप पर मेहरबान रहेंगे। शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करने से आपके ऊपर से सभी प्रकार का प्रेत बाधाएं दूर होती हैं और बुरी नजर से भी बचाव होता है।