कौन बनेगा करोड़पति में मिलेनियम मैगास्टार अमिताभ बच्चन के समक्ष अपनी प्रतिभा तथा वाक्पटुता का लोहा मनवा चुके अरुणोदय को पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने सम्मानित किया। शांता कुमार ने नवम्बर 2021 में अरुणोदय की प्रतिभा से अभिभूत होकर अरुणोदय से मिलने की इच्छा जताई थी। ऐसे में सोमवार को अरुणोदय परिवार सहित पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के निवास पर पहुंचे तथा उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। 9 वर्ष की आयु में अरुणोदय ने कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा से विश्व भर के दर्शकों को अत्यधिक प्रभावित किया था। उनके उत्तर को सुनकर कार्यक्रम के संचालक अमिताभ बच्चन भी आश्चर्यचकित रह गए थे। अरुणोदय की प्रतिभा के कारण हिमाचल का नाम तथा हिमाचल की संस्कृति को विश्व भर में पहचान मिली थी। जिस पर शांता कुमार ने नवम्बर माह में अरुणोदय को पत्र लिखकर न केवल बधाई दी थी, अपितु इस बालक से मिलने की इच्छा भी जताई थी।
इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने हिमाचल प्रदेश के प्रतिभावान बेटे अरुणोदय शर्मा को अपने निवास पर सम्मानित किया। अरुणोदय शर्मा अपने माता-पिता सहित शांता कुमार के यामिनी स्थित निवास वर शिष्टाचार भेंट करने आए थे। शांता कुमार ने इस होनहार बालक को शॉल, टोपी व कुछ पुस्तकें देकर सम्मानित किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बकौल शांता कुमार मात्र 9 वर्ष की आयु के नन्हे बालक ने अपनी अनूठी प्रतिभा से दर्शकों को बहुत प्रभावित किया। इस कार्यक्रम के आयोजक स्वयं अभिताभ बच्चन भी इससे बहुत प्रभावित हुए। अपने बेटे के पालन-पोषण में अहम भूमिका निभाने के लिए नन्हे बालक के साथ आए माता-पिता को भी बधाई दी और उन्हें भी सम्मानित किया।