आज से शरद नवरात्रों का आगाज धूमधाम से हो गया। जिला कांगड़ा के तीनों शक्तिपीठों श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम, श्री ब्रजेश्वरी देवी, श्री ज्वालामुखी मंदिर को शरद नवरात्रों के चलते फूलों से पूरी तरह से सजाया गया है। शरद नवरात्रि के पहले दिन माता के दर्शनों के लिए भारी भीड़ उमड़ी । श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों के कपाट सुबह पूजा अर्चना के बाद 4 बजे से ही खोल दिए गए थे। शरद नवरात्रों में भारी भीड़ उमड़ने के मद्देनजर कांगड़ा के शक्तिपीठों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जवानों की व्यापक तैनाती की गई है, साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए भी सुरक्षा पर नजर रखी जा रही है।
श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से वाहनों की पार्किंग, लंगर की व्यवस्था पानी व बिजली के भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। श्री ब्रजेश्वरी मंदिर कांगड़ा में एसडीएम कांगड़ा एवं सहायक मंदिर आयुक्त नवीन तंवर ने नवरात्रों का शुभारंभ किया। उन्होंने विधिवत रूप से हवन यज्ञ कर शरद नवरात्रों की शुरुआत की।
एसडीएम कांगड़ा, नवीन तंवर ने कहा कि इस बार कोरोना का प्रभाव कम हुआ है और बृजेश्वरी माता मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों की कुलदेवी है जिसके चलते बाहरी राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं साथ ही स्थानीय लोगों की भी भारी भीड़ उमड़ रही है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि उत्सव के दौरान इस मंदिर में लगभग दस लाख लोगों के आने की उम्मीद है और सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है।
ब्रजेश्वरी मंदिर कांगड़ा के मुख्य पुजारी रामप्रसाद शर्मा ने कहा कि मंदिर में एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर द्वारा शतचंडी पाठ की शुरुआत के साथ शरद नवरात्रों की शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा कि मंदिर में 51 पंडित 9 दिनों तक देवी के विशेष पूजन और अनुष्ठान करेंगे । उन्होंने कहा कि पहले दिन मां के 9 शब्दों में से एक शैलपुत्री की पूजा के साथ नवरात्रों का आरंभ हो गया है।