Sharad Yadav Death: लालू यादव ने शरद यादव को बताया बड़ा भाई, सिंगापुर के अस्पताल से इन शब्दों से किया याद, तेजस्वी भी दिखे भावुक

Sharad Yadav Death: पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव के निधन पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव ने वीडियो संदेश जारी कर दुख व्यक्त किया है। सिंगापुर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे लालू यादव ने शरद यादव को बड़ा भाई बताया।
पटना: महान समाजवादी नेता शरद यादव के निधन की खबर से आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बेहद दुखी हैं। सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे लालू प्रसाद यादव ने शरद यादव के मौत पर वीडियो संदेश जारी कर दुख व्यक्त किया। अस्पताल के बेड पर बेहद कमजोर अवस्था में दिख रहे लालू प्रसाद यादव वीडियो संदेश में कहा, ‘शरद यादव जी बड़े भाई की मृत्यु का सुनकर काफी विचलित हुआ हूं। काफी दुखी हूं और काफी आघात लगा है। शरद यादव जी, माननीय मुलायम सिंह यादव जी और नीतीश कुमार जी और बहुत सारे नेता डॉक्टर राम मनोहर लोहिया, जननायक कर्पूरी ठाकुर के सानिध्य में मिलकर राजनीति किया और करते आ रहे हैं। मैं सिंगापुर में हूं, आज एकाएक खबर मिला कि शरद यादव जी हमलोगों के बीच नहीं रहे। महान समाजवादी नेता थे, स्पष्टवादी थे। बोलने के मामले में, विचारों को रखने के मामले में, भाषण देने के मामले में शरद जी और मैं कभी कभी लड़ भी लेता था। लेकिन लड़ाई का कोई दूसरा कटू बात नहीं रहता था। लाखों लाख अपने मित्रों को छोड़कर हमलोगों के बीच से वह उठ गए। मैं भगवान के प्रार्थना करता हूं उनकी आत्मा को शांति दें और शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की ताकत दे।’

तेजस्वी यादव ने बताया सामाजिक न्याय के योद्धा

बिहार के डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव ने भी वीडियो संदेश जारी कर शरद यादव को याद किया। तेजस्वी यादव ने कहा, ‘सामाजिक न्याय के योद्धा और आरजेडी के वरिष्ठ नेता आदरणीय शरद यादव जी आज हमारे बीच नहीं रहे। इस खबर को सुनकर हम सभी मर्माहत हैं। इस दुख की घड़ी में उनके सभी परिवार और परिजनों के प्रति हमारी संवेदना है। माताजी से बात हुई, भाई शांतनु से बात हुई, समाजवादी विचारधारा को मानने वाले सभी योद्धा इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं। ज्यादा कुछ कहने को है नहीं। कुछ दिन पहले आदरणीय नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का निधन हुआ। अब खबर मिली है कि आज शरद जी का निधन हुआ है। हम सब समाजवादी विचारधारा को मानने वाले लोग एकजुट रहकर चाहे नेताजी या शरद जी की कुर्बानी को हमलोगों को याद रखने की जरूरत है। उनके दिखाए हुए दिशा पर चलने की जरूरत है। हम इतना ही कहना चाहेंगे कि दुख की घड़ी में भी लगातार शरद जी हमसे संपर्क में रहे। कुछ दिन पहले ही उनसे हमारी बात हुई थी, वह स्वस्थ्य थे। बार-बार यही कह रहे थे कि आगे जो चुनौतियां हैं समाजवादियों के सामने, आगे बढ़-चढ़कर लड़ाई लड़ो। हम सब लोग आज उनके ना होने पर दुखी हैं, हम लोगों की कोशिश होगी कि उनकी राह पर हम लोग चलें और सामाजिक न्याय को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करें।’

पीएम मोदी ने भी जताया दुख

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शरद यादव के निधन पर शोक जताया। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘शरद यादव के निधन से दुखी हूं। सार्वजनिक जीवन में अपने लंबे वर्षों में, उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया। वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से बहुत प्रेरित थे। मैं हमेशा अपनी बातचीत को संजोकर रखूंगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना।’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी विरासत कायम रहेगी। बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘शरद यादव के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। एक कद्दावर राजनेता और बेहद सम्मानित सहयोगी, उनकी विरासत बनी रहेगी।’

बता दें कि वरिष्ठ नेता और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का गुरुवार देर शाम को निधन हो गया। वह 75 साल के थे। उनके परिवार के लोगों ने यह जानकारी दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री यादव को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।