ज्वालामुखी मंदिर में आज झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ शुरू होंगे शारदीय नवरात्रे

jawalamukhi temple

शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में अश्विन माह के शारदीय नवरात्रे 26 सितम्बर को झंडा चढ़ाने की पारंपरिक रस्मों रिवाज के साथ शुरू होंगे। स्थानीय विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला पूजा-अर्चना के उपरांत नवरात्रों का विधिवत आगाज करेंगे।

ज्वालामुख: शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में अश्विन माह के शारदीय नवरात्रे 26 सितम्बर को झंडा चढ़ाने की पारंपरिक रस्मों रिवाज के साथ शुरू होंगे। स्थानीय विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला पूजा-अर्चना के उपरांत नवरात्रों का विधिवत आगाज करेंगे। नवरात्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर में पुलिस की 2 बटालियन के जवान और 50 होमगार्ड तैनात रहेंगे। मंदिर को फू लों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। नवरात्रों के दौरान धारा 144 लागू रहेगी तथा मंदिर में ढोल-नगाड़े, नारियल ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि नवरात्रों में ज्वालामुखी शहर को 7 सैक्टर में बांटा गया है। इस बार ड्रोन की सहायता से भी यातायात व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी।