शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शारदीय नवरात्रों का विधिवत पूजा अर्चना यज्ञ व कन्या पूजन के साथ समापन

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शारदीय नवरात्रों का विधिवत पूजा अर्चना यज्ञ व कन्या पूजन के साथ समापन

शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में मंगलवार को नवमी के दिन शारदीय नवरात्रो का विधिवत कन्या पूजन व पूजा अर्चना के साथ समापन किया गया।

जिसमे मन्दिर अधिकारी व तहसीलदार विचित्र सिंह ,एसीएफ राजेन्द्र कुमार व न्यास सदस्यो ने शिकरक्त की।

पुजारी एवम न्यास सदस्य प्रशांत शर्मा  ने बिधिबत पूजन हवन यज्ञ व कन्या पूजन करवाकर नवरात्रो का समापन करवाया। इस उपलक्ष्य पर प्रशाद के रूप में हलवा भी बांटा गया।

मन्दिर अधिकारी विचित्र सिंह ने नवरात्र शांतिपूर्वक होने पर मंदिर प्रशासन, न्यास सदस्यों, पुजारी वर्ग, पुलिस प्रशासन, नगर परिषद, विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों व स्थानीय लोगों का धन्यवाद किया और बताया कि सभी के सहयोग से नवरात्र शांतिपूर्ण व्यतीत हुए और श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ध्यान रखा गया।

पुजारी व न्यास सदस्य प्रशांत शर्मा ने बताया कि आज नवमी के दिन हवन यज्ञ व कन्या पूजन के साथ अश्विन नवरात्रों का समापन किया गया और विश्व कल्याण की कामना की गई।

बर्ष के सबसे बड़े नवरात्र प्रसाशन के सहयोग से सुख शांति से गुजरे।

आज नवमी के दिन भारी संख्या में यूपी के श्रद्धालुओं ने माता ज्वाला की पवित्र ज्योतियो के दर्शन किये और माता के जयकारे लगाए।

यूपी पंजाब से आये हुए श्रद्धालुओं ने आज नवमी के दिन दर्शन किये और मन्दिर प्रसाशन के इंतजामो को सराहा।