नई दिल्ली. ग्लोबल बाजारों में मजबूती के बीच भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) शुक्रवार को मजबूती के साथ खुले. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 303.38 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 54,481.84 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 87.70 अंक यानी 0.54 फीसदी चढ़कर 16,220.60 केस्तर पर बंद हुआ.
टॉप गेनर और लूजर
आज के कारोबार में Larsen and Toubro, Power Grid Corporation, Tata Motors, NTPC और Coal India निफ्टी के टॉप गेनर रहे जबकि HDFC Life, ONGC, Tata Steel, JSW Steel और Maruti Suzuki. टॉप लूजर रहे.
गुरुवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले सत्र यानी गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 427.49 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 54,178.46 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 143.10 अंक यानी 0.89 फीसदी की मजबूती के साथ 16,132.90 के स्तर पर बंद हुआ था.
GST अपीलेट ट्रिब्यूनल के लिए पैनल का हुआ गठन
जीएसटी काउंसिल (GST Council) ने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स यानी जीओएम (GoM) का गठन किया है जो जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल या जीएसटीएटी (GSTAT) की स्थापना के लिए कानून में आवश्यक बदलावों के बारे में सुझाव देगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता वाली जीएसटी काउंसिल ने जीएसटीएटी के गठन के बारे में विभिन्न राज्यों द्वारा जो चिंताएं जताई गई हैं उनका समाधान निकालने के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स बनाने का निर्णय पिछले हफ्ते लिया था.