Share Market Update: शेयर मार्केट में हाहाकार, सेंसेक्स 800 अंक लुढ़का, अडानी एंटरप्राइजेज में भारी गिरावट

घरेलू शेयर मार्केट में आज भारी गिरावट दिख रही है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में 800 अंक से अधिक गिरावट आई है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 240 अंक तक लुढ़क गया है।अडानी एंटरप्राइजेज में पांच फीसदी और एचडीएफसी बैंक में दो फीसदी गिरावट आई है। जानिए क्या है वजह…

share-market-crash
शेयर मार्केट में शुरुआत कारोबार में भारी गिरावट आई है।
नई दिल्ली: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखी जा रही है। अमेरिका शेयर बाजार में गुरुवार को आई भारी गिरावट और कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण ऐसा हुआ है। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 859.18 अंक यानी 1.44% गिरावट के साथ 58,947.10 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 239.25 अंक यानी 1.36% गिरावट के साथ 17,350.35 अंक पर लुढ़क गया। अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में पांच फीसदी और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में दो फीसदी गिरावट आई है। केयर रेटिंग्स में अडानी एंटरप्राइजेज की रेटिंग स्टेबल से निगेटिव कर दी है। साथ ही एनएसई ने इसे शॉर्ट टर्म सर्विलांस फ्रेमवर्क में डाला है। इसी तरह एचडीएफसी बैंक के डेटा लीक की खबर आई है। हालांकि बैंक ने इसका खंडन किया है।

अडानी ग्रुप के दस लिस्टेड शेयरों में से सात में गिरावट आई है। पिछले सत्र में अडानी ग्रुप के छह शेयर तेजी के साथ बंद हुए थे जिनमें से चार ने अपर सर्किट छुआ था। शुक्रवार को अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के शेयर बाजार खुलते ही अपर सर्किट पर पहुंच गए। इसके अलावा अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) में भी तेजी आई है। लेकिन एसीसी (ACC), अडानी एंटरप्राइजेज , अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन (APSEZ), अडानी पावर (Adani Power), अडानी विल्मर (Adani Wilmar), अंबूजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) और एनडीटीवी (NDTV) में गिरावट आई है। सबसे ज्यादा 5.44 फीसदी गिरावट अडानी एंटरप्राइजेज में आई है।

कल कैसा रहा बाजार का हाल

इससे पहले गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स लगभग 540 अंक टूटकर बंद हुआ। वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक में भारी बिकवाली के दबाव से बाजार नुकसान में रहे। कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा विदेशों में प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले रुपये में कमजोरी से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। सेंसेक्स तीन दिन की बढ़त के बाद मजबूती के साथ खुला, लेकिन दिन के कारोबार में भारी बिकवाली के चलते 541.81 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,806.28 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 164.80 अंक यानी 0.93 प्रतिशत टूटकर 17,589.60 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.31 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक नुकसान में रहा। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, टाटा मोटर्स और टेक महिंद्रा गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं। सेक्टरवाइज बात करें तो ऑटो और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में भारी बिकवाली देखी गई। व्यापक बाजारों में बीएसई मिडकैप 0.55 प्रतिशत और स्मॉल कैप 0.20 प्रतिशत लुढ़क गया।