Reliance Communications share : अनिल अंबानी की दिवालिया कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर में अच्छी तेजी देखी जा रही है। बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में भी यह अपर सर्किट पर बंद हुआ था। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज अनिल अंबानी की कंपनी रिलांयस इंफ्राटेल के एसेट्स खरीद रही है।
कभी 786 रुपये पर पहुंचा था शेयर
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर साल 2007 में 786 रुपये तक पहुंच गया था। इसके बाद गिरता-गिरता यह शेयर 1 रुपये के करीब आ गया। इस बीच शेयर में कई उतार-चढ़ाव भी आए। इस साल भी यह शेयर करीब 25 फीसदी टूट गया है। वहीं, बीते एक साल के दौरान यह शेयर करीब 50 फीसदी टूट गया। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से इस शेयर में अच्छी तेजी देखी जा रही है।
दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है कंपनी
अनिल अंबानी की कंपनी आरकॉम इस समय दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है। यह एक टेलिकॉम सेक्टर की कंपनी है। रिलायंस जियो के लॉन्च होने के बाद यह कंपनी प्राइस वॉर में फंस गई थी और भारी कर्ज में डूब गई। साल 2016 में मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो लॉन्च की थी। इस कंपनी ने फ्री डेटा की पेशकश कर टेलिकॉम सेक्टर में खलबली मचा दी थी।
कब-कब चढ़े रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर
आरकॉम का शेयर (RCom Share) जून 2006 से चढ़ना शुरु हुआ था। उस समय यह 225 रुपये पर था। दिसंबर 2006 तक यह शेयर 471 रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद अक्टूबर 2007 में यह शेयर 786 रुपये पर पहुंचा। इसके बाद इसमें गिरावट आनी शुरु हुई और फरवरी 2009 में यह 160 रुपये पर आ गया। यहां से फिर शेयर में तेजी आई और मई 2009 में 306 रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद इस शेयर में उतार-चढ़ान चलता रहा। गिरते-गिरते अप्रैल 2019 में यह शेयर 2 रुपये के करीब आ गया था। तब से इस शेयर में कोई बड़ा उछाल नहीं आया है।